तीर्थ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस की ट्रक से टक्कर ड्राइवर की मौत, 16 घायल, कंडक्टर वाहन से गिरा, चक्के में दबने से हाथ कटकर शरीर से अलग

Bus of devotees returning from pilgrimage collides with truck driver dies 16 injured conductor falls from vehicle hand gets cut off after being crushed under wheel

तीर्थ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस की ट्रक से टक्कर ड्राइवर की मौत, 16 घायल, कंडक्टर वाहन से गिरा, चक्के में दबने से हाथ कटकर शरीर से अलग

तीर्थ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हुई सड़क हादसे का शिकार, खड़ी ट्रक से टकराने से ड्राइवर की मौत, 16 श्रद्धालु घायल

बिलासपुर : बीती रात गया बिहार से तीर्थ यात्रियों को लेकर लौट रही बस हिर्री थाना क्षेत्र में हाइवे पर सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें बस ड्राइवर सड़क पर खड़ी ट्रेलर को देख नही पाया और बस ट्रेलर के पीछे जा टकराई. हादसे में बस ड्राइवर की मौत हो गई है. ये मामला तड़के 4 बजे धौराभाटा के पास हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले के अलग-अलग गांव से दो बसों में तीर्थ यात्री बिहार के गया गए थे. वहां पर पितृ पक्ष पर किए जाने वाली पूजा के बाद तीर्थ यात्री अपने घर लौट रहे थे. शनिवार की देर रात श्रद्धालुओं से भरी बस हिर्री के पास पहुंची थी. एक बस आगे निकल गई थी.
दूसरी बस का ड्राइवर हाईवे किनारे खड़े ट्रेलर को नहीं देख पाया. तेज रफ्तार बस सीधे ट्रेलर के पीछे जा टकराई. इस हादसे में बस के ड्राइवर बसना निवासी घनश्याम चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, करीब 10 श्रद्धालु घायल हो गए. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के लोगों ने इसकी खबर पुलिस को दी.
खबर पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जवानों ने घायल श्रद्धालुओं को सरगांव और बिल्हा के अस्पताल भेजा. जिनमें से 2 को नाजुक हालत में सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है.
वहीं आगे निकली बस के ड्राइवर को इसकी जानकारी दी गई. श्रद्धालुओं को दूसरी बस से रायपुर भेजा गया. वहीं, कई श्रद्धालुओं ने खुद के वाहन मंगा लिए. इधर पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

वाहन से गिरा परिचालक, चक्के में दबने से हाथ कटकर शरीर से अलग

महासमुंद/बसना : बसना से बिलाईगढ रोड़ पर ग्राम पथरला के पास बस से गिरने से परिचालक का हाथ चक्के में दब गया. जिससे उसका हाथ शरीर से कटकर अलग हो गया. बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक ब्रेक लगाने के आरोप में बसना थाने में मामला दर्ज किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक बसना से बिलाईगढ रोड़ पर ग्राम पथरला के पास बस से गिरने से कंडक्टर का हाथ चक्के में दब गया, जिससे उसका हाथ शरीर से कटकर अलग हो गया. मामले में बस ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक ब्रेक लगाने के आरोप में बसना थाने में मामला दर्ज किया गया है.
5 अगस्त को उक्त बस फैजाबाद से बसना जा रही थी. बस स्थान बसना पहुंचने के 15 किलोमीटर पहले समय सुबह करीब 10:30 बजे महेंद्र बस के दरवाजे के पास कंडक्टर सीट में बैठा था. बस का ड्राइवर बस को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए लापरवाही पूर्वक तेज गति से ब्रेक लगा दिया. जिसके कारण बस में बैठा हुआ महेन्द्र झटका खाकर बस के नीचे गिर गया. जिससे महेन्द्र का बायां हाथ बस के अगले चक्के के नीचे आ गया. जिससे महेन्द्र का बायां हाथ शरीर से अलग होकर कट गया.
हादसे के बाद महेन्द्र को बसना के अस्पताल में ले जाकर प्रारंभिक उपचार कराया गया. बाद में उसी दिन महेन्द्र को एम्बूलेंस से मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले जाकर भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज 5 अगस्त से 12 अगस्त तक चला. इलाज के कारण महेन्द्र के द्वारा उक्त शिकायत करने में देरी हुई . मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ 125(a)-BNS, 125(b)-BNS, 281-BNS के तहत जुर्म कायम किया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb