बीवी ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड पर कराया तांत्रिक क्रिया, ग्राफिक्स डिजाइनर पति ने किया सुसाइड, मौत से पहले फेसबुक पर लिखा- पत्नी जिम्मेदार
Wife performed tantric rituals on married girlfriend, graphics designer husband committed suicide, writing on Facebook before death - wife is responsible
दुर्ग : दुर्ग जिले में ग्राफिक्स डिजाइनर ने खुदकुशी कर लिया. मरने से पहले उसने फेसबुक पर टेक्स्ट पोस्ट किया. जिसमें उसने मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को बताया है. युवक ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने उसकी गर्लफ्रेंड पर जादू-टोना कर दिया था. इसके अलावा उसने खुद को डोमेस्टिक वायलेंस का शिकार भी बताया. यह मामला जामुल थाना क्षेत्र का है
मिली जानकारी के मुताबिक भोज नारायण उम्र 36 साल भिलाई स्थित रुंगटा कॉलेज में सीनियर ग्राफिक्स डिजाइनर था. भोज नारायण शादीशुदा था. लेकिन उसका महिला प्यून के साथ प्रेम संबंध था. जो कि शादीशुदा थी. यह बात उसकी पत्नी को यह बात मालुम थी. जिसका वह विरोध भी करती थी. 28 जनवरी को भोज नारायण ने आत्महत्या कर ली थी.
हालांकि अब फेसबुक पर लिखा गया उसका सुसाइड नोट वायरल हो रहा है. जिसमें उसने लिखा कि मैं पत्नी से तंग आकर यह कदम उठा रहा हूं. मेरे बाकी फैमिली वालों का कोई दोष नहीं है. सब कुछ मेरी वाइफ का किया धरा है. गर्लफ्रेंड को बचाने के लिए जान दे रहा हूं.
फेसबुक पोस्ट के साथ भोज ने एक ड्राइव लिंक भी साझा किया। जिसमें पत्नी और अन्य लोगों से जुड़े कुछ चैट के स्क्रीनशॉट होने का दावा किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में पत्नी से पूछताछ कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



