गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में भाजपा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश, साउंड ऑपरेटर घायल, जांच में जुटी पुलिस

Attempt of murderous attack on BJP MLA Dipesh Sahu in Guru Ghasidas Jayanti program, sound operator injured, police engaged in investigation

गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम में भाजपा विधायक दीपेश साहू पर जानलेवा हमले की कोशिश, साउंड ऑपरेटर घायल, जांच में जुटी पुलिस

बेमेतरा : बेमेतरा जिले में भाजपा विधायक दीपेश साहू पर गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रम के दौरान पेट्रोल भरी बोतल से हमला करने की कोशिश की गई. हालांकि यह बोतल साउंड ऑपरेटर युवक के सिर पर लग गई. जिससे वह घायल हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से करीब 7 किलोमीटर दूर ग्राम चारभांठा में सोमवार को गुरु घासीदास जयंती के मौके पर कार्यक्रम में विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे. कार्यक्रम सुबह 10 से 11 बजे के बीच चल रहा था. जब अतिथियों का स्वागत किया जा रहा था.
इसी दौरान मंच के पास से किसी अज्ञात व्यक्ति ने शराब की बोतल में पेट्रोल भरकर विधायक साहू पर फेंक दिया. हालांकि बोतल विधायक तक नहीं पहुंची और साउंड ऑपरेटर के सिर पर जा लगी. जिसे युवक घायल हो गया और उसे अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया.
विधायक साहू बाल-बाल बच गए. इस हमले में विधायक साहू को कोई चोट नहीं आई. लेकिन घटना ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर बोतल विधायक पर लगती तो बड़ा हादसा हो सकती था.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है. हमलावर का पता लगाने और घटना के पीछे की मंशा का खुलासा करने के लिए पुलिस प्रयासरत है. सुरक्षा पर उठे सवाल इस घटना के बाद विधायक की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
यह हमला न सिर्फ उनकी सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है. बल्कि यह भी इशारा देता है कि राजनीतिक कार्यक्रमों में सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम की जरुरत है. फिलहाल पुलिस इस हमले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है.
स्थानीय ग्रामीण और आयोजनकर्ता खेलूराम टंडन ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि गांव में घासीदास जयंती का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में विधायक जब मंच पर थे. तभी अज्ञात उपद्रवियों ने शराब की बोटल में पेट्रोल भरकर उन पर फेंका. दूसरे युवक को चोट लगी है. गांव में पहली बार इस तरह की घटना हुई है. इससे समाज पर गलत संदेश जाता है. पुलिस को तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ना चाहिए. बेमेतरा पुलिस को रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विधायक दीपेश साहू के आने की खबर दी गई थी. पुलिस ने हमें आश्वस्त भी किया था. लेकिन कोई नहीं पहुंचा. ये लापरवाही है.
बेमेतरा SDOP मनोज कुमार तिर्की ने बताया कि विधायक की सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गई. पुलिस लाइन से जवान सुरक्षा में लगे हुए है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस बल मौके पर भेजा गया. लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI