हाईवे पर बस-टेलर की जोरदार टक्कर, 20 से ज्यादा यात्री घायल, धूल के कारण नहीं दिखी गाड़ी, निर्माण एजेंसी की लापरवाही का आरोप
A bus and a trailer collided violently on the highway, injuring more than 20 passengers. The accident was reportedly caused by poor visibility due to dust, and the construction agency is being accused of negligence.
बलरामपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग 343 एक बार फिर अव्यवस्थाओं और लापरवाही की वजह से हादसे का गवाह बना. आईटीआई कॉलेज अरागाही के पास यात्री बस की सामने चल रहे टेलर से टक्कर हो गई. हादसे में बस में सवार 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात ठप हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक रामानुजगंज-बलरामपुर मार्ग पर इन दिनों सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन निर्माण एजेंसी की तरफ से सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है. सड़क पर नियमित पानी का छिड़काव नहीं होने से घनी धूल उड़ रही थी. इसी धूल के गुबार में बस चालक को आगे चल रहा टेलर नजर नहीं आया और बस सीधे पीछे से जा टकराई.
हादसे की खबर मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. सभी घायलों को तत्काल रामानुजगंज के सौ बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. ज्यादातर घायलों को हाथ-पैर और सिर में चोटें आई हैं. राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन कई यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
हादसा सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास हुआ. घायलों में विकासखंड शिक्षा कार्यालय रामचंद्रपुर के इंद्रमणि, जनपद कार्यालय के प्रियम सिंह, तहसील कार्यालय के असगर अंसारी, एसडीएम कार्यालय के जितेंद्र पाल, सूरजपुर जिले के सहायक प्राध्यापक विकास कुमार, महाविद्यालय की छात्रा ज्योति आयाम, अधिवक्ता रश्मि गुप्ता, महाविद्यालय के छात्र अनीश अंसारी और छात्रा संजना मिस्त्री सहित अन्य यात्री शामिल हैं.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला. लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान न तो चेतावनी संकेत लगाए गए हैं और न ही धूल नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं. पहले भी इस मार्ग पर लापरवाही के चलते दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार एजेंसियों ने कोई सबक नहीं लिया.
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस हादसे के बाद सड़क निर्माण एजेंसी की जवाबदेही तय होगी या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा. घायलों के इलाज के साथ-साथ इस हादसे की वजह बनी लापरवाही पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



