तेलीबांधा में गांजा बेच रही महिला गिरफ्तार, रायपुर Airport पर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स बरामद, 25 लाख की कोकीन के साथ गिरफ्त में नाइजीरियन युवक

A woman selling marijuana was arrested in Telibandha, a high-profile drug bust at Raipur Airport, and a Nigerian man was arrested with cocaine worth ₹2.5 million.

तेलीबांधा में गांजा बेच रही महिला गिरफ्तार, रायपुर Airport पर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स बरामद, 25 लाख की कोकीन के साथ गिरफ्त में नाइजीरियन युवक

रायपुर Airport पर हाई-प्रोफाइल ड्रग्स बरामद, 25 लाख की कोकीन के साथ गिरफ्त में नाइजीरियन युवक

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. टीम ने इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर पहुंचे एक नाइजीरियन युवक को 270 ग्राम कोकीन कीमत करीब 25 लाख रुपए के साथ रंगे हाथों पकड़ा. माना थाना इलाके के इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक DRI अधिकारियों को पहले से ही आरोपी के रायपुर पहुंचने की गोपनीय खबर मिली. इसी आधार पर टीम ने एयरपोर्ट के भीतर निगरानी बढ़ाई और संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से रायपुर पहुंचे यात्री को रोककर पूछताछ की. तलाशी के दौरान उसके पास से कोकीन बरामद हुई.
यह नशा कारोबार एक सुनियोजित सिंडिकेट के जरिए संचालित हो रहा था. पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े 6 अन्य आरोपियों (लक्ष्य परिफल, अनिकेत, मनोज, मुकेश, जुनैद और राजविंदर) को भी चिन्हित किया है. इस सिंडिकेट में हर सदस्य का काम बंटा हुआ था. कोई ग्राहक ढूंढता, कोई पैकेजिंग करता. तो कोई अकाउंट्स मैनेज करता था. DRI अब यह पता लगा रही है कि रायपुर में यह खेप किसे सप्लाई की जानी थी.
6 महीने पहले भी पकड़ी गई थी 1 करोड़ की हेरोइन
रायपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने कमल विहार इलाके में दबिश देकर एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था, जिसमें 1 करोड़ रुपए मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी. उस दौरान 9 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था.
कोकीन: जानलेवा और प्रतिबंधित
विशेषज्ञों के अनुसार, कोकीन सबसे खतरनाक नशीले पदार्थों में से एक है. जो सीधे दिल और दिमाग पर हमला करती है. NDPS एक्ट के तहत इसकी तस्करी पर कड़ी सजा का प्रावधान है. क्योंकि इसका जाल अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराधों से जुड़ा होता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

तेलीबांधा में गांजा बेच रही महिला गिरफ्तार

रायपुर : रायपुर में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तारकेश्वर पटेल रायपुर सहायक पुलिस आयुक्त सिविल लाईन रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी तेलीबांधा के द्वारा दलबल लेकर देवार पारा का घेराबंदी कर सर्चिंग के दौरान आरती तेलासी पति आशीष तेलासी उम्र 30 साल निवासी सुभाष नगर देवारपारा के पास से एक सफेद रंग का प्लास्टिक का थैला और 1 कपडे का थैला मिला.
 जिसकी चेकिंग किए जाने पर प्लास्टिक के थैले में 2.170 कि.ग्रा. और कपडे के थैले में 1.530 कि.ग्रा. कुल वजन 3.700 किलो ग्राम किमती 30.700 रु मिला. जिसे गवाहो के सामने जप्त कर आरोपिया का कृत्य धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपिया के खिलाफ अप. क. - 31/26 धारा 20(B) NDPS act सदर का जुर्म दर्ज किया गया. आरोपी महिला को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB