विधवा को इंसाफ दिलाने सड़कों से लेकर प्रशासन तक महिला शक्ति एकजुट, मानवाधिकार संगठन ने जांच टीम का किया गठन
Women's power united from the streets to the administration to get justice for the widow, human rights organization formed an investigation team.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : मरवाही जिला के रानीझाप क्षेत्र में घटित अमानवीय और शर्मनाक घटना को लेकर पूरे जिले में आक्रोश का माहौल है. पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की महिला नेत्रियों ने एकजुट होकर प्रशासनिक स्तर पर सशक्त पहल की है.
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की संभागाध्यक्ष श्रीमती विद्या राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए प्रशासन से मांग की गई कि मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध जांच सुनिश्चित की जाए. ताकि पीड़िता को जल्द इंसाफ न्याय मिल सके.
पीड़िता को हर संभव सहायता का भरोसा महिला नेत्रियों ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक महिला का नहीं, बल्कि समाज की हर बेटी और बहन की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. उन्होंने प्रशासन से यह भी मांग किया कि पीड़िता को कानूनी सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, मनोवैज्ञानिक परामर्श और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. ताकि वह बिना किसी दबाव के अपनी लड़ाई मजबूती से लड़ सके.
मानवाधिकार संगठन ने गठित किया विशेष जांच दल
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन की संभागाध्यक्ष श्रीमती विद्या राठौर द्वारा पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है. इस जांच दल का मकसद पीड़िता से संवाद कर वास्तविक तथ्यों को सामने लाना,पीड़ित पक्ष की समस्याओं को दस्तावेजी रुप में संकलित करना और प्रशासन को निष्पक्ष जांच में मदद करना है. जांच दल के गठन की विधिवत सूचना जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र के जरिए भेज दी गई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रानीझाप गांव में एक विधवा महिला को अर्धनग्न कपड़ों में पूरा गांव घुमाया गया. महिला का एक शादीशुदा युवक से अफेयर था. जिसके बाद युवक के परिजनों ने महिला की साड़ी उतारी और पूरे गांव में उसे घुमाया. इस दौरान महिला के मुंह पर गोबर भी पोता गया.
इस मामले की शिकायत खोडरी चौकी क्षेत्र की गई है. कुछ ग्रामीणों ने महिला को बचाया जिसके बाद महिला थाने पहुंची और प्रेमी के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



