मेले देखने गए युवक की बेरहमी से हत्या, चाकू मारकर ली जान, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

A young man who went to see the fair was brutally murdered, killed by stabbing, family members raised questions on the arrest of the accused and security arrangements

मेले देखने गए युवक की बेरहमी से हत्या, चाकू मारकर ली जान, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

मुंगेली/सरगांव : छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के मदकू दीप मेले में एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान करण यादव निवासी किरना के रुप में हुई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. ये मुरा मामला थाना सरगांव क्षेत्र का है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की रात करण मेला घूमने मदकू दीप गया था. जहां कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि यह झगड़ा-मारपीट में बदल गया. इसी दौरान आरोपियों ने करण पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस मामले की खबर मिलते ही सरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया. मंगलवार को सिम्स मर्क्युरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक करण यादव के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. परिजनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
आपको बता दें इस वारदात ने मदकू दीप मेले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आरोप यह भी लग रहा है कि मेले में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती नहीं थी. जिसके चलते ऐसी घटनाएं घट रही हैं.
इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि सार्वजनिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को और ज्यादा सजग रहने की जरुरत है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बिना ऐसी घटनाएं बढ़ सकती हैं. जिससे मेला स्थल पर आने वाले लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI