रायपुर में मकान खाली करवाने पहुंचा राजस्व अमला, पति-पत्नी ने किया खुदकुशी की कोशिश, खुद पर डाला मिट्टी तेल, सड़क पर हुआ हंगामा, कार्यवाही स्थगित

Revenue officials reached Raipur to vacate the house, husband and wife tried to commit suicide, poured kerosene on themselves, ruckus broke out on the road, proceedings postponed

रायपुर में मकान खाली करवाने पहुंचा राजस्व अमला, पति-पत्नी ने किया खुदकुशी की कोशिश, खुद पर डाला मिट्टी तेल, सड़क पर हुआ हंगामा, कार्यवाही स्थगित

रायपुर : रायपुर में पति-पत्नी ने आत्मदाह की कोशिश की है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पति कच्चे मकान की छत पर चढ़ गया. फिर खुद पर मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि कोई बड़ी घटना होने से पहले ही पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों कंट्रोल कर लिया.
दरअसल पूरा विवाद मकान खाली करवाने से जुड़ा है. मंगलवार सुबह करीब 12 राजस्व अमला दशरथ सोना नाम के व्यक्ति का मकान खाली कराने पहुंचा. अधिकारियों के मुताबिक एक परिवार अवैध तरीके से यहां रह रहा था. जिससे मकान पर कब्जा लेने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दशरथ सोना और उसकी पत्नी ने हंगामा कर दिया. अधिकारियों के साथ उनकी बहसबाजी होने लगी.
इस बीच दशरथ सोना और उसकी पत्नी ने घर खाली करने का विरोध करते हुए खुद पर मिट्टी तेल छिड़क लिया. जिससे माहौल गरमा गया. अधिकारियों ने जब दशरथ को रोकने की कोशिश की तो वह अपने कच्चे मकान की छत पर चढ़ गया. उसने हाथ पर मिट्टी तेल की बोतल और माचिस भी पकड़ा हुआ था. हालांकि अफसरों के समझाने के बाद वह नीचे उतर गया.
इस मामले को लेकर दशरथ सोना का कहना है कि वो इस मकान में पिछले 34 सालों से रह रहा है. उसके पिताजी ने यह मकान खरीदा था. दशरथ ने कहा कि उसे जबरन कोर्ट में हराया जा रहा है. वह अपने परिवार के साथ मकान में रहना चाहता है. उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. अफसरों को पैसा खिलाकर मकान से हटाने की कोशिश की जा रही है.
इस मामले को लेकर रायपुर तहसीलदार पवन कोसमा का कहना है कि उन्हें कलेक्ट्रेट के प्राधिकृत अधिकारियों के निर्देश के बाद मकान खाली करवाने पहुंचे थे. जिसके बाद मकान में रहने वाले लोगों ने विरोध किया. फिलहाल टीम ने कब्जा लेने की कार्रवाई को स्थगित कर दिया. बताया जा रहाहै कि मामला हाईकोर्ट में चल रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI