दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 11 श्रद्धालुओं की मौत, 20-25 श्रद्धालु डूबे, मृतकों की उम्र 7 से 25 साल, तीन की हालत गंभीर

A tractor-trolley fell into a pond during Durga immersion, killing 11 devotees and drowning 20-25 others. The deceased were aged between 7 and 25 years, with three in critical condition.

दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 11 श्रद्धालुओं की मौत, 20-25 श्रद्धालु डूबे, मृतकों की उम्र 7 से 25 साल, तीन की हालत गंभीर

खंडवा :  खंडवा में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से कम से कम 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जिसमें 8 बच्चियां शामिल हैं. बताया जा रहा है कि उसमें 20 से 25 श्रद्धालु सवार थे. रेस्क्यू टीम मौके पर अन्य श्रद्धालुओं की तलाश में जुटी है. यह हादसा पंधाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला का है.
मध्य प्रदेश के खंडवा के पंधाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान दुर्गा विसर्जन करने गए श्रद्धालुओं की ट्राली पुलिया से पलट गई. जिससे उसमें सवार श्रद्धालु तालाब में गिर गए. तालाब में गिरने से अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू टीम मौके पर अन्य श्रद्धालुओं की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि पंधाना के अर्दला, जामली गांव के 20- 25 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर नदी पर माता विसर्जन के लिए गए थे. जब पुलिया पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई. उसी समय ट्राली तालाब में गिर गई. बताया जा रहा है कि मरने वालों में बच्चियों की तादाद ज्यादा है. रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया.
खंडवा में दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कई श्रद्धालु डूब गए. अब तक 11 श्रद्धालुओं के शव निकाले जा चुके हैं. इनमें 8 बच्चियां शामिल हैं. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. करीब 20-25 श्रद्धालुओं के डूबने की खबर सामने आ रही है. जेसीबी की मदद से ट्रॉली को बाहर निकाल लिया गया.
घटना पंधाना क्षेत्र के ग्राम अर्दला की है. यहां राजगढ़ ग्राम पंचायत के पाडलाफाटा के लोग गुरुवार को मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने पहुंचे थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 20-25 श्रद्धालु सवार थे. ट्रैक्टर ट्रॉली को तालाब के रास्ते में एक पुलिया के ऊपर खड़ा किया गया था. उसका बैलेंस बिगड़ा और ट्रॉली तालाब में पलटी खा गई.
जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सोनू पिता थावर सिंह (16), सोनू पिता रिशू (18) और मंजुला पिता मांगीलाल (17) की हालत गंभीर है. उनके फेफड़ों में पानी भर गया है. तीनों को करीब 48 घंटे तक आईसीयू में ऑब्जर्वेशन पर रखा जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t