पेट दर्द-बेहोशी के बाद मौत, पोस्टमॉर्टम में चौंकाने वाला खुलासा, महिला के पेट से निकला 11 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर भी रह गए दंग, दी चेतावनी

Death after abdominal pain and fainting, shocking revelation in postmortem, 11 kg tumor removed from woman's stomach, doctors stunned, issued warning

पेट दर्द-बेहोशी के बाद मौत, पोस्टमॉर्टम में चौंकाने वाला खुलासा, महिला के पेट से निकला 11 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर भी रह गए दंग, दी चेतावनी

अंबिकापुर: राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पोस्टमॉर्टम के दौरान चिकित्सकों के सामने एक दुर्लभ और चौंकाने वाला मामला आया है. 62 साल की महिला महेश्वरी की मौत के बाद जब शव परीक्षण किया गया. तो उसके पेट से पेट कुछ ऐसा निकला जिसे देख डॉक्टर भी हैरान रह गए.
मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को महिला को अचानक चक्कर आया. जिससे वह गिर पड़ी। इसके बाद उसकी मौत हो गई. मौत के बाद जब पोस्टमॉर्टम किया गया, तब यह गंभीर चिकित्सकीय स्थिति सामने आई.
62 साल की महिला महेश्वरी की मौत के बाद जब पोस्टमॉर्टम किया गया. तो उसके पेट से करीब 20 साल पुरानी गर्भाशय रसौली (फाइब्राइड) निकाली गई. पोस्टमॉर्टम में सामने आई रसौली का वजन करीब 11 किलोग्राम तथा परिधि करीब 32 इंच पाई गई. इतनी बड़ी और लंबे समय से शरीर में मौजूद रसौली को देखकर वरिष्ठ चिकित्सक भी हैरान रह गए.
पोस्टमॉर्टम दल में शामिल डॉ. संतू बाग और पैथोलॉजी विभाग के डॉ. दीपक गुप्ता ने बताया कि इतने लंबे समय तक शरीर में इतनी बड़ी गर्भाशय रसौली का रहना बेहद दुर्लभ है. अगर समय रहते जांच और उचित इलाज कराया गया होता तो महिला की जान बचाई जा सकती थी.
फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतू बाग ने बताया कि मृतका पिछले करीब 20 साल से पेट में लगातार सूजन के साथ जीवन गुजार रही थी. इसके बावजूद उसने कभी चिकित्सकीय जांच या इलाज नहीं कराया.
चिकित्सकों की चेतावनी
चिकित्सकों ने बताया कि पेट में लगातार सूजन, दर्द या किसी भी तरह के असामान्य लक्षणों को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है. स्वास्थ्य समस्याओं को छुपाना या टालना गंभीर परिणाम दे सकता है. समय पर जांच और इलाज ही जीवन रक्षा का सबसे प्रभावी उपाय है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB