दुसरी मंजिल में फर्नीचर चढ़ाने के दौरान छज्जा गिरने से मजदूर की मौत, तीन घायल, इधर ईट से भरा ट्रैक्टर पलटने से श्रमिक की गई जान

A labourer died and three others were injured when a balcony collapsed while he was loading furniture onto the second floor. Meanwhile, a labourer was killed when a tractor loaded with bricks overturned.

दुसरी मंजिल में फर्नीचर चढ़ाने के दौरान छज्जा गिरने से मजदूर की मौत, तीन घायल, इधर ईट से भरा ट्रैक्टर पलटने से श्रमिक की गई जान

ईट से भरा ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत

गरियाबंद/पांडुका : गरियाबंद जिला में ग्राम खट्टी मोड के आसपास दिनों दिन राहगीरों के साथ बड़े हादसे हो रहे हैं. आए दिन इस मोड़ या इसके आसपास पर सड़क हादसे होते रहते हैं. अभी तक करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग यहां जान गांव चुके हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर हुआ है. आज सुबह करीब 8 बजे हुए इस सड़क हादसे में एक मजदूर को अपनी जान गंवानी पड़ी. हमेशा की तरह सुबह पोंड के ईट से भरे ट्रैक्टर निर्माण के कार्य के लिए पास के गांव जा रहे थे. इस बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरा जिससे ईंटों के बीच हमाल राजेंद्र साहू उम्र 50 साल की दबने से मौके पर मौत हो गई.
इस हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पांडुका पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई तो वहीं आसपास के ग्रामीण भी और राहगीर भी सड़क हादसे को देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो गई. बता दे कि इस मोड़ में सड़क हादसा होता ही रहता है. गलत तरीके से बनाया मोड़ आए दिन हादसे के लिए डेंजर जोन साबित हो रहा है. आम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है. और तो और कई दुर्घटनाग्रस्त लोग गंभीर रुप से विकलांग भी हो गए है. ऐसे में अभी तक कई घरों के चिराग भी बुझ चुके हैं. संबंधित विभाग या फिर अंचल के सुस्त जनप्रतिनिधियो ने भी इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया। आम जनता की हमेशा से मांग रही है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए. कारगार उपाय अपनाने की जरुरत है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

दूसरी मंजिल से गिरा मजदूर, मौत

राजनांदगांव : राजनांदगांव के स्टेशनपारा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान की दूसरी मंजिल पर पलंग चढ़ाते वक्त छज्जा अचानक गिर गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए.
मिली जानकारी के मुयाबिक स्टेशनपारा में रहने वाले एक परिवार ने निरंकारी फर्नीचर से डबल बैड खरीदा। जिसे उनके पहुंचाने के लिए फर्नीचर दुकान के मजदूर पहुंचे थे. सभी पलंग को रस्सी के सहारे मकान के दूसरी मंजिल में चढ़ा रहे थे. इसी दौरान मकान का छज्जा ​टूटकर नीचे गिर गया.
जिसमें मजदूर तेजराम साहू उम्र 32 साल बुरी तरह दब गया. उसके सिर में भी गंभीर चोट आई थी. तेजराम को हास्पिटल पहुंचाया गया. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. हादसे में नीचे खड़े तीन अन्य मजदूरों को भी चोट पहुंची है. जिनका इलाज जिला हास्पिटल में जारी है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
चिखली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. शुरुआती जांच में मकान की जर्जर हालत सामने आई है. यह घटना एक बार फिर बताती है कि ऐसे काम में सुरक्षा उपायों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है. भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए सतर्कता और मजबूत सुरक्षा इंतजाम बेहद जरुरी हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB