राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, तिरंगा यात्रा में उल्टा झंडा लेकर बाइक पर निकले जेलर, Video सोशल मीडिया पर वायरल, वकीलों ने दिया ज्ञापन
Insult of the national flag, jailor came out on bike with an upside down flag in Tiranga Yatra, video went viral on social media, lawyers submitted memorandum
छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर में जिला जेल से निकाली गई तिरंगा यात्रा सुर्खियों में है. लेकिन इस बार वजह सम्मान नहीं बल्कि तिरंगे का अपमान है. जिला जेलर दिलीप सिंह जाटव की अध्यक्षता में आयोजित इस यात्रा में जेलर खुद उल्टा तिरंगा लेकर बाइक पर सवार नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि यह यात्रा जिला जेल से शुरु होकर कॉलेज तिराहा, डाकखाना चौराहा, और एसपी ऑफिस होते हुए वापस जिला जेल में खत्म हुई. वीडियो में जेलर दिलीप सिंह जाटव के हाथ में उल्टा तिरंगा देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है. सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी आलोचना हो रही है. और जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठ रही है. वकीलों ने इस मामले ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



