इंतेक़ाल पुर मलाल : महासमुंद के हाजी मोहम्मद शकील चौहान का दुखद निधन, आज बाद नमाज इशा होगा अंतिम संस्कार

Deeply Saddened Demise: Haji Mohammad Shakeel Chauhan of Mahasamund passes away, funeral to be held after Isha prayer today

इंतेक़ाल पुर मलाल : महासमुंद के हाजी मोहम्मद शकील चौहान का दुखद निधन, आज बाद नमाज इशा होगा अंतिम संस्कार

महासमुंद : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में मरहूम हाजी मोहम्मद नज़ीर चौहान के बेटे, हाजी मोहम्मद सलीम-हाजी मोहम्मद हमीद चौहान के छोटे भाई- समाजसेवी हाजी मोहम्मद शकील चौहान का आज 26 जनवरी 2026 दिन पीर को दोपहर 1 बजे इंतकाल हो गया है. तदफीन का वक्त बाद नमाज़ इशा तय किया गया है.
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन.
हाजी मोहम्मद शकील चौहान काफी दिनों से बीमार थे. रायपुर में उनका इलाज चल रहा था. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. आज महासमुंद में साढ़े 7 बजे ईशा की नमाज के बाद जनाजे की नमाज अदा कर सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा. अल्लाह पाक मरहूम की मगफिरत फरमाऐ  जन्नतूल फिरदौस में आला मकाम और अहले अयाल को सबरे जमील अता फरमाए आमीन.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB