बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने कांग्रेस ने किया छ्त्तीसगढ़ बंद का आह्वान, जंगी रैली निकाल राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी

To curb the increasing crime in the state Congress called for Chhattisgarh bandh a war rally was taken out Know the condition of the state

बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने कांग्रेस ने किया छ्त्तीसगढ़ बंद का आह्वान, जंगी रैली निकाल राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी

रायपुर : कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर प्रदेशभर से तस्वीरें सामने आ रही है. राजधानी रायपुर से भी ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. शहर में चारों तरफ से बंद का नजारा दिखाई दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मोपेड से बंद कराने निकले. उन्होंने व्यापारियों एवं आमजनों से समर्थन मांगा.
वही शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉकों में कांग्रेस के नेता बंद का समर्थन मांगने सड़क पर उतरे.

दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस ने यह बंद मजबूरी में बुलाया है, क्योंकि राज्य सरकार ने अब तक कानून व्यवस्था सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। उन्होंने आम जनता, व्यापारी, और उद्योगपतियों से अपील की कि वे एक दिन के लिए अपना कामकाज बंद रखें और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस के साथ खड़े हों.

बिलासपुर :  बिलासपुर में बंद कराने निकले कांग्रेसियों की जूना इलाके में दुकानदार से झड़प हो गई. दुकानदार अपनी दुकान बंद नहीं कर रहा था. इसे लेकर ही उनमें झड़प हो गई. काफी हंगामे और पुलिस की दखल के बाद दुकानदार ने अपनी दुकान बंद कर ली.
कवर्धा : कवर्धा में भी कांग्रेसी सड़कों पर उतरे. इक्के-दुक्के खुली दुकानों को बंद कराया. पुलिस-प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शहर की सराफा लाईन से लेकर बस स्टैंड, मेन मार्केट और रायपुर रोड की सभी दुकानें बंद नजर आई. आपातकालीन सुविधाएं, मेडिकल दुकानें और इक्के- दुक्के दुकानें खुली रही.
बस्तर : बस्तर में भी बंद का असर देखने को मिला. यहां पर गांधीवादी तरीके से बंद का आह्वान किया गया. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन किया. बस्तर में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी दुकानें बंद रही. इस बीच सुरक्षा के भी पुख्ते इंतजाम किए गए.
बेमेतरा : बेमेतरा में कांग्रेसी शहर में घूम-घूमकर व्यापारियों से प्रतिष्ठान बंद ल्राते नजर आए. जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ढेर सारे कार्यकर्ताओं के साथ बंद कराने निकले. नगर पंचायत नवागढ़ में लोंगों ने स्वस्फूर्त प्रतिष्ठान बंद किया. बड़े दुकानों से लेकर ठेले वालों ने भी आज दुकाने बंद रखा.
मगरलोड : नगर पंचायत मगरलोड भैसमुडी और मेघा में बन्द कामयाब रहा. जिसमें प्रमुख रूप से डीहू राम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड डाकूवर सिंह साहू महामंत्री खिलावन से साहू कोषाध्यक्ष, गिरीश साहू सभापति मंगलूर चंद्रहास साहू अध्यक्ष किसान कांग्रेस धमतरी तोशन साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ ने लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

गरियाबंद/देवभोग : छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ बंद के तहत ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर द्वारा अमलीपदर दोपहर तक कामयाब रहा.
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के कार्यकर्ता सुबह 8 से बस स्टैंड में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए इस धरना प्रदर्शन में श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर, सेवन सिंह पुजारी जिला उपाध्यक्ष, श्रवण सिंह सतपति जिला प्रवक्ता, अनुराग वाले जिला महामंत्री, दमुसार जिला महामंत्री, जीवन लाल यादव, ईश्वर राम चक्रधारी, पंकज मांझी पूर्व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, धनप्रीत राम सिन्हा, चिंताराम नागेश बुथ अध्यक्ष, जगदीश यादव बुथ अध्यक्ष, जयप्रकाश जगत बुथ अध्यक्ष, कैलाश बूथ अध्यक्ष, शोभाराम नेताम, जगदीश यादव पालेश्वर साहू राजकुमार सोनवानी मौजूद थे.
श्रीमती ललिता यादव जी ने कहा आयोजित धरना प्रदर्शन में संबोधित करते हुए कहा कि कवर्धा जल रहा है. लगातार घटनाएं हो रही हैं. कहीं किसी के घर जलाए जा रहे हैं. तो कहीं पुलिस अभिरक्षा में बेदम पिटाई से मौतें हो रही हैं. कवर्धा पुरी तरह से मणिपुर बन गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के नेतृत्व में जंगी रैली निकाली गई.

गरियाबंद : गरियाबंद बंद को सफल बनाने कांग्रेसी सड़कों पर निकले और व्यापारियों से समर्थन मांगकर दुकानें बंद करने के मांग की.
शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आबिद ढेबर वरिष्ठ कांग्रेसी बीरु यादव, राजेश साहू, सन्नी मेमन पार्षद ऋतिक सिन्हा चंद्रभूषण चौहान पार्षद प्रतिनिधि छगन यादव, अवध यादव, मुकेश पांडे, नंदनी त्रिपाठी, गेंदलाल सिन्हा, जुनेद ख़ान, अशोक जगत, अहसान मेमन सहित अन्य कांग्रेसी तिरंगा चौक पहुंचे और भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेसियों का कहना है पीड़ित परिवार को इन्साफ मिलना चाहिए. आम जनता के साथ होने वाली ऐसी बर्बरता बता रही है ये सरकार पूरी तरीके से नाकाम है जब से भाजपा की सरकार आई है प्रदेश में तानाशाह बढ़ चुका है. हिरासत में एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है. उसके बावजूद शासन प्रशासन मौन है. इसी के चलते कांग्रसियों ने बंद का आह्वान किया है.

बिलासपुर/सीपत : सीपत में बंद का सीपत में काफी असर देखा गया. ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेंद्र धीवर के नेतृत्व में बंद को कामयाब बनाने क्षेत्र के कांग्रेसियो ने सुबह से ही बाईक रैली निकालकर नगर के मेन रोड,चौक चौराहों, बस्ती के दुकानों को बन्द कराने में कामयाब रहे.
साथ ही साथ बंद को समर्थन देने व्यापारियों से सहयोग की अपील भी की. मुख्य रुप से स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी सबंधित संस्थाएं यथावत खुली रही. इस अवसर पर सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र धीवर ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था लागू करने में भाजपा की प्रदेश सरकार असमर्थ रही है.  हर तरफ हत्या, लूट, चोरी असमाजिक तत्वों की बोलबाला दिन ब दिन बढ़ी है. प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने एवम बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाए जाने तथा कवर्धा की घटना प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर न्याय की मांग की. और कहा कि बिगड़ी हुई प्रदेश की न्याय व्यवस्था को बनाने में सरकार असमर्थ रही जिसके कारण नैतिकता के नाते प्रदेश सरकार से इस्तीफे की हम मांग करते हैं l 21 सितम्बर शनिवार को सुबह 9 से 3 बजे तक एक दिवसीय छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान को व्यापारियों ने पुरजोर समर्थन दिया.
इस अवसर पर सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सीपत क्षेत्र के कांग्रेसियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक सूर्यवंशी, बुटन पाटनवार, मनोज खरे, प्रमिलदास मानिकपुरी, प्रमोद जायसवाल, दुर्गा तिवारी, भागीरथी पोर्ते, उमेश चंद्राकर , हरि परिहार, राजू सूर्यवंशी, वृंदा सूर्यवंशी ,दिलीप वर्मा, मनोहर पात्रे, रामेश्वर धीवर, परदेशी यादव, हेमंत प्रमील डास मानिकपुरी परदेशी साडप उमेश चंद्राकर उमेश मुध्यप मनोहर पात्रे लक्ष्मी साइ रामेश्वर धीपर हमेत जायसवाल टीकाराम श्रीवास जायसवाल, टीकाराम श्रीवास, लक्ष्मी साहू, सागर यादव, उमेश कश्यप, सागर कुंभकार,  सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

गरियाबंद/मैनपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ बंद के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा मैनपुर बंद दोपहर तक सफल रहा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के कार्यकर्ता सुबह 08 बजे से बस स्टैण्ड मैनपुर में पंडाल लगाकर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते रहे इस धरना प्रदर्शन में बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लॉक महामंत्री गेंदु यादव एवं आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी विशेष रूप से उपस्थित थे.
आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि कवर्धा जल रहा है। लगातार घटनाएं हो रही. कही किसी के घर जलाए जा रहे हैं. पुलिस अभिरक्षा में बेदम पिटाई से मौते हो रही है.
कवर्धा पुरी तरह से मणिपुर बन गया है प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं है. विधायक जनक धुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री को नैतिकता के आधार पर तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए प्रदेश को कौन चला रहा है. समझ नहीं आ रहा है. प्रदेश में सरकार नाम का कोई चीज नहीं है.
जिला पंचायत के गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है। कानून व्यवस्था पुरी तरह खत्म हो गई हैं. आए दिनों अखबार के पन्ने में मुख्य समाचार हत्या, बलात्कार, डकैती, चाकूबाजी, चोरी जैसे घटनाएं से भरा हुआ है. सरकार और पुलिस प्रशासन पुरी तरह फैल है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव एवं गेन्दू यादव ने कहा कि भाजपा जनता को बरगला कर और झुठे वायदे कर सत्ता तो प्राप्त कर लिया है लेकिन सरकार नहीं चला पा रही है.
विधायक जनक ध्रुव के साथ कांग्रेसियों ने निकाली जंगी रैली, भारी पुलिस बल तैनात
मैनपुर बंद के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव के नेतृत्व में जंगी रैली निकाली. यह रैली बस स्टैण्ड से प्रारंभ होकर नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग ग्राम पंचायत से होते हुए वापस बस स्टैण्ड पहुची जंहा राज्य सरकार इस्तीफा दो, गृहमंत्री इस्तीफा दो जैसे जमकर नारेबाजी किया गया. सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस के बल तैनात थे। मैनपुर एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह पुलिस दल बल के साथ मौजूद थे.
इस मौके पर प्रमुख रूप से बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामत्री गेदू यादव, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदू नेगी, टीकम कपील, नेयाल नेताम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, सोहन नागेश, तनवीर राजपुत, पूर्व महामंत्री गुलाम मेमन, खेलन साहू, गजेन्द्र नेगी, गजेन्द्र यादव, विरेन्द्र राजपुत, गयचन्द्र कोमर्रा, अशोक दुबे, कीर्तन राम, बनसिंह सोरी, वल्ली मोहम्मद धन्नाडी, डोमार साहू, पारेश्वर नेगी, लोकनाथ साहू, इम्तियाज मेमन, शाहिद मेमन,नीरा कपील, पिलेश्वर सोरी,पवन जगत, रामभरोसा, पुरन मेश्राम, भुनेश्वर नेगी, रोहन मरकाम, बृजलाल सोनवानी, दुलेन्द्र नेगी, सोनु यादव, गुंजेश कपील, हरिश्वर पटेल, तीव सोनी, रामसिंह नागेश सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नगरी : कवर्धा जिला के बोडला विकासखंड अंतर्गत रेंगाखर थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीडीह में विगत दिनों हुईं हत्या, आगजनी एवं पुलिस की बेरहम पिटाई से लगातार हुई तीन मौत से पूरे प्रदेश में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई है. प्रदेश में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने एवं कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कार्रवाई कर न्याय की मांग को लेकर प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सिहावा विधानसभा के विधायक अंबिका मरकाम के मार्गदर्शन में छग प्रदेश बंद के तहत शनिवार को सुबह से नगरी नगर बंद रहा व मेडिकल स्टोर खुला दिखा.
सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगरी नगर में घुम घुम कर व्यापारिक संस्थान बंद कराया इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बंद को सफल बनाने के लिए अथक प्रयासरत दिखें। वहीं सुबह से ही नगरी नगर के बस स्टैंड में पुलिस प्रशासन के जवान मुस्तैद रहे.
नगरी नगर शांति पूर्वक बंद रहा इसके लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा कल से ही तैयारी कर लिया था,लाउडस्पीकर से अलाउंस कराके सभी व्यापारियों से अपने दुकान बंद करने की अपील की थी, आज सुबह से ही विधायक अंबिका मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरी नगर में घुम घुम कर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराने निकले, कांग्रेस की इस अपील पर नगर के सभी व्यापारिक बंधुओं ने समर्थन में शनिवार को सुबह से ही अपनी अपनी प्रतिष्ठान बंद रखा.

गरियाबंद/अमलीपदर :  छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ आज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर छत्तीसगढ़ बंद के तहत ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर द्वारा अमलीपदर दोपहर तक सफल रहा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के कार्यकर्ता सुबह 8:00 से बस स्टैंड में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए इस धरना प्रदर्शन में श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर , सेवन सिंह पुजारी जिला उपाध्यक्ष, श्रवण सिंह सतपति जिला प्रवक्ता , अनुराग वाले जिला महामंत्री, दमुसार जिला महामंत्री, जीवन लाल यादव, ईश्वर राम चक्रधारी, पंकज मांझी पूर्व युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, धनप्रीत राम सिन्हा , चिंताराम नागेश बुथ अध्यक्ष, जगदीश यादव बुथ अध्यक्ष, जयप्रकाश जगत बुथ अध्यक्ष, कैलाश बूथ अध्यक्ष, शोभाराम नेताम, जगदीश यादव पालेश्वर साहू राजकुमार सोनवानी, उपस्थित थे
श्रीमती ललिता यादव जी ने कहा आयोजित धरना प्रदर्शन में संबोधित करते हुए कहां की कवर्धा जल रहा है लगातार घटनाएं हो रही कहि किसी के घर जलाये जा रहे हैं पुलिस अभिरक्षा में बेदम पिटाई से मौतें हो रहा कवर्धा पुरी तरह से मणिपुर बन गया है प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है
श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के नेतृत्व में जंगी रैली निकाली गई.