आज महतारी वंदन योजना के तहत खातों में आएंगे 1-1 हजार, CM ने दी पोला तिहार की बधाई, तीजा-पोरा तिहार के लिए मुख्यमंत्री निवास सज-धज कर तैयार

Today Rs 1000 each will come into accounts under Mahtari Vandan Yojana CM congratulated on Pola Tihar Chief Ministers residence is decorated and ready for Tija-Pora Tihar

आज महतारी वंदन योजना के तहत खातों में आएंगे 1-1 हजार, CM ने दी पोला तिहार की बधाई, तीजा-पोरा तिहार के लिए मुख्यमंत्री निवास सज-धज कर तैयार

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की.
पोला तिहार की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में साय ने कहा कि पोला तिहार किसानों का खेती किसानी से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार है. यह हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है. इस दिन घरों में उत्साह से बैलों और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है. यह छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा पर्व है.
‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार’’ के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का रायपुर निवास सज-धज कर तैयार है. मुख्यमंत्री निवास में दो सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से 1 बजे तक तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार का आयोजन किया गया है.
मुख्यमंत्री निवास की छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति-रिवाज के मुताबिक साज-सज्जा की गई है. रंग-बिरंगे वंदनवारों, फूलों से आयोजन स्थल को सजाया गया है. मिट्टी के खूबसूरत नंदिया बइला और रंगीन खिलौनों से पूजा स्थल को सजाया गया है. यहां भगवान शिव और नंदिया बैला की आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
इस मौके पर मुख्यमंत्री महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खातों में डीबीटी के जरिए एक-एक हजार रूपए अंतरित करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरु होगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री साय होंगे. अध्यक्षता छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे. केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्रीद्वय अरुण साव, विजय शर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े अति विशिष्ट अतिथि होंगे. 
विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनूज शर्मा, इन्द्रकुमार साहू और गुरु खुशवंत साहेब शामिल होंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb