प्राइवेट पार्ट खुद काटकर रची हमले की मनगढ़ंत कहानी, पुलिस जांच में शख्स की साजिश का हुआ खुलासा, ब्लेड से काटा गुप्तांग

A man fabricated the story of the attack by cutting off his private parts, a police investigation revealed the man's plot, cutting his genitals with a blade.

प्राइवेट पार्ट खुद काटकर रची हमले की मनगढ़ंत कहानी, पुलिस जांच में शख्स की साजिश का हुआ खुलासा, ब्लेड से काटा गुप्तांग

नरसिंहपुर : नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा शहर के गांगई ग्राम में एक युवक का प्राइवेट पार्ट काटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि किसी दुसरे व्यक्तियों के द्वारा नहीं बल्कि युवक के द्वारा खुद अपना प्राइवेट पार्ट काटा गया है. कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि एक युवक का रास्ते में रोककर कुछ अज्ञात लोगों ने उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया था. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. लेकिन अब पुलिस जांच में जो सच्चाई सामने आई है उसने सबको चौंका दिया है.
दरअसल पुलिस ने खुलासा किया है कि युवक वसंत पाली का प्राइवेट पार्ट किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसी ने काटा था और बाद में इस घटना को छिपाने के लिए झूठी कहानी गढ़ दी थी. घटना गाडरवारा के डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है.
युवक ने पुलिस को बताया था कि जब वह बाइक से जा रहा था, तभी 4-5 लोग नकाब पहनकर आए उसे जबरन झाड़ियों में ले गए और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया. शिकायत मिलते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरु की. पूरे इलाके में नाकेबंदी की गई और संदिग्धों की तलाश की गई. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.
जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को युवक के बयान में कई विरोधाभास नजर आए. जब सबूतों की बारीकी से जांच की गई तो सच्चाई सामने आई कि वसंत पाली ने खुद ही ब्लेड से अपने प्राइवेट पार्ट और जांघ पर वार किए थे. पुलिस के मुताबिक युवक पिछले कुछ समय से शारीरिक कमजोरी और तनाव से जूझ रहा था. इसी मानसिक दबाव में उसने यह खौफनाक कदम उठाया और बाद में परिवार और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बना दी.
गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने साफ किया है कि इस मामले में किसी बाहरी हमले या साजिश का कोई सबूत नहीं मिला है. इस खुलासे के बाद जहां पुलिस ने जांच को बंद कर दिया. वहीं स्थानीय लोग इस घटना से हैरान हैं कि मानसिक तनाव किस हद तक इंसान को खतरनाक कदम उठाने पर मजबूर कर सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t