358 रन बनाने के बावजूद हार गया भारत, दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से हराया, मार्करम की सेंचुरी; कोहली-गायकवाड के भी शतक
India lost despite scoring 358 runs, South Africa defeated them by 4 wickets in the second ODI, Markram scored a century, and Kohli and Gaikwad also scored centuries.
नवा रायपुर : नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक दिन रहा. यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय (वनडे) मुकाबला खेला गया. जिसमें दर्शकों ने खेल का भरपूर मजा लिया. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया 359 रन का टारगेट भी नहीं बचा सकी. रायपुर में बुधवार को मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर 50वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. टीम से ऐडन मार्करम ने सेंचुरी लगाई. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने फिफ्टी लगाकर सीरीज 1-1 से बराबरी पर ला दी.
इस मैच में कैबिनेट के सदस्य भी उपस्थित रहे और उन्होंने मैदान पर क्रिकेट की रोमांचक क्षणों को नजदीक से देखा. स्टेडियम में उपस्थित कैबिनेट सदस्यों ने खिलाड़ियों की फील्डिंग, बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ध्यान दिया. इस दौरान उन्होंने मैच के दौरान खिलाड़ियों की रणनीति और टीम इंडिया के प्रदर्शन की सराहना की. मैच के दौरान भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को कड़ी चुनौती दी थी. इस अवसर पर नवा रायपुर के खेल अधिकारियों और राज्य के युवा संगठन भी मौजूद रहे.
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी. भारत ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड की सेंचुरी के दम पर 358 रन बना दिए. कप्तान केएल राहुल ने फिफ्टी लगाई. साउथ अफ्रीका से मार्को यानसन ने 2 विकेट लिए.
साउथ अफ्रीका ने पहला विकेट 5वें ओवर में ही गंवा दिया था. यहां से ऐडन मार्करम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली. बावुमा 44 रन बनाकर आउट हुए. मार्करम ने फिर शतक लगाकर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया. मार्करम के विकेट के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 68 रन बनाकर टीम को 300 के पार पहुंचाया.
322 रन तक टीम ने ब्रेविस, ब्रीट्जकी और फिर मार्को यानसन के विकेट भी गंवा दिए. हालांकि कॉर्बिन बॉश ने आखिर में जीत के लिए जरुरी 37 रन बनाकर टीम को करीबी मुकाबला जिता दिया. भारत से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए. हर्षित राणा और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला. सीरीज का तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
खराब फील्डिंग और एक्स्ट्रा रन ने बढ़ाईं मुश्किलें
359 रन डिफेंड करने में भारत की सबसे बड़ी मुश्किलें खराब फील्डिंग ने बढ़ाईं. यशस्वी जायसवाल ने 18वें ओवर में मार्करम का कैच छोड़ दिया. तब वे 59 रन पर थे. उन्होंने 2 आसान चौके भी गंवा दिए. आखिरी ओवरों में टीम के फील्डर्स ने मिसफील्ड और ओवरथ्रो से भी एक्स्ट्रा रन खर्च किए. इतना ही नहीं, वाइड से भी 11 रन दे दिए.
कोहली-गायकवाड के शतक
भारत ने 358 का स्कोर बनाया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में बुधवार को भारतीय टीम ने लगातार 20वें वनडे में टॉस गंवाया. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन बनाए. विराट कोहली (102 रन) ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया. ऋतुराज गायकवाड ने भी 105 रनों की पारी खेली. उन्होंने वनडे करियर का पहला शतक लगाया.
कोहली का वनडे में 53वां शतक
विराट कोहली ने 90 बॉल पर शतक पूरा किया. उन्होंने मिडऑन पर बैकफुट पंच करके एक रन लिया और शतक पूरा किया. फिर अपने अंदाज में छलांग लगाई और रिंग चूमकर सेलिब्रेशन किया. कोहली ने वनडे करियर में 53वां शतक लगाया. उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 शतक हो चुके हैं.
प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ऐडन मार्करम , मैथ्यू ब्रीट्जकी, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी.
हार की वजह
टीम इंडिया ने स्कोर तो 358 रन बनाया लेकिन आखिरी 10 ओवर में उसने काफी धीमी बैटिंग की. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आखिरी 60 गेंदों पर भारतीय टीम ने महज 74 रन ही जोड़े. जडेजा और राहुल की जोड़ी तेजी से रन नहीं बना पाई, अगर ऐसा होता तो टीम का स्कोर 375 के पार हो सकता था.
साउथ अफ्रीका की जीत में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का भी अहम रोल रहा. इस तेज गेंदबाज ने मैच में 2 विकेट तो लिए लेकिन उन्होंने 8 ओवर में 79 रन लुटा दिए. उनके अलावा कुलदीप यादव ने भी 10 ओवर में 78 रन दिए.
भारत की हार की एक बड़ी वजह यशस्वी जायसवाल भी रहे. ये खिलाड़ी बल्ले से तो फेल हुआ ही लेकिन इसके साथ-साथ उन्होंने इतनी खराब फील्डिंग की जिसका नुकसान टीम को हुआ. दरअसल यशस्वी जायसवाल ने मार्करम का आसान कैच छोड़ा, उस वक्त ये बल्लेबाज सिर्फ 53 रन पर था. जीवनदान मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने शतक ठोक दिया. मार्करम ने 110 रन बनाए.
भारतीय टीम ने खराब ग्राउंड फील्डिंग में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों ने काफी मिसफील्ड्स की. टीम इंडिया ने 3-4 मौकों पर ओवर थ्रो के रन भी दिए, नतीजा रायपुर में टीम इंडिया मैच हार गई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



