तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली बाइक सवार की जान, कार की जोरदार टक्कर से ग्रामीण की मौके पर मौत, दोनों मामलों की जांच में जुटी पुलिस

A speeding Scorpio claimed the life of a biker, a car collided with a villager and killed him on the spot. Police are investigating both cases.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली बाइक सवार की जान, कार की जोरदार टक्कर से ग्रामीण की मौके पर मौत, दोनों मामलों की जांच में जुटी पुलिस

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ली बाइक सवार की जान

बिलासपुर : बिलासपुर जिला में थाना हिर्री क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-130 पर मोहदा मोड़ के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान रामबगस ओगरे के रुप में हुई है. जो वार्ड नम्बर 5 अचानकपुर चकरभाठा के निवासी थे.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी राज कुमार बांधे निवासी ग्राम अटर्रा ने थाना हिर्री में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 जनवरी 2026 को करीब 3:40 बजे उनके मामा रामबगस ओगरे अपनी मोटरसाइकिल नम्बर CG10Y 9612 से अपने घर अचानकपुर चकरभाठा से ग्राम अटर्रा की तरफ आ रहे थे. जैसे ही वे मोहदा मोड़ के पास पहुंचे.
तभी बिलासपुर की तरफ से तेज रफ्तार और अनियंत्रित रुप से आ रही स्कॉर्पियो वाहन नम्बर CG07 CW 1777 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रामबगस ओगरे के सिर, दाहिने हाथ, दाहिने पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे को आसपास मौजूद लोगों ने देखा.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. थाना हिर्री पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

कार की टक्कर से ग्रामीण की मौके पर मौत

बिलासपुर : बिलासपुर जिला में  थाना कोटा अंतर्गत चौकी बेलगहना क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई. इस बारे में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रार्थी विनय कुमार कुजुर निवासी ग्राम छोटे बरर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 जनवरी 2026 की शाम वह अपने साथी केवल सिंह पन्द्रो के साथ साप्ताहिक बाजार सल्का गए थे. बाजार से सब्जी लेकर दोनों साइकिल से अपने गांव लौट रहे थे. शाम करीब 6.30 बजे जब वे ग्राम बड़े बरर में दयामती मरावी के घर के सामने सड़क पर पहुंचे तब केवल सिंह पन्द्रो ने पानी पीने के लिए सड़क पार करना शुरु किया. इसी दौरान सल्का की तरफ  से तेज रफ्तार में आ रही एक कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए केवल सिंह पन्द्रो को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कार चालक मौके से रतखंडी की तरफ फरार हो गया. इस हादसे में केवल सिंह पन्द्रो उम्र 55 साल के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरु की. चौकी बेलगहना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ  मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है. ताकि फरार वाहन और चालक का पता लगाया जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB