छत्तीसगढ़ में फिर मातम: हाईवे पर आमने-सामने भिड़े दो ट्रक, तीन की मौके पर दर्दनाक मौत, केबिन काटकर निकाला गया ड्राइवर का शव

Mourning again in Chhattisgarh: Two trucks collided head-on on the highway, three died on the spot, the driver's body was removed by cutting the cabin.

छत्तीसगढ़ में फिर मातम: हाईवे पर आमने-सामने भिड़े दो ट्रक, तीन की मौके पर दर्दनाक मौत, केबिन काटकर निकाला गया ड्राइवर का शव

कांकेर : कांकेर जिले में नेशनल हाईवे-30 एक बार फिर खून से लाल हो गया.  जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया. कांकेर जिले में गुरुवार सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.  यहां दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. यह पूरी मामला चारामा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब 3 बजे चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम रतेसरा के पास नेशनल हाईवे 30 पर दो ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया. ट्रकों के परखच्चे उड़ गए और उनमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इस हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. ट्रकों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एक ट्रक के केबिन में ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ था. जिसे जेसीबी और कटर मशीन की मदद से केबिन काटकर बाहर निकाला गया. मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. हादसे के कारण नेशनल हाईवे 30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई थी. सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया था. पुलिस और प्रशासन की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त ट्रकों को जेसीबी की मदद से हटवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हो सका.
बता दें सूचना मिलते ही, हाईवे पेट्रोलिंग और चारामा थान पुलिस ने मौके पर पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित करना शुरु किया. पुलिस का कहना है जेसीबी और अन्य भारी महीनों की मदद से ट्रकों को सड़क से हटाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतकों की पहचान के साथ साथ आगे की कानूनी कार्रवाई भी जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB