शराब के नशे में विवाद, गाली देने से भड़के दोस्तों ने BJP नेता के भतीजे का गला दबाकर ली जान, तालाब में पत्थर से दबाया शव, दो दोस्त गिरफ्तार

A drunken brawl enraged by abusive language led friends to strangle a BJP leader's nephew to death, burying his body in a pond with a stone. Two friends were arrested.

शराब के नशे में विवाद, गाली देने से भड़के दोस्तों ने BJP नेता के भतीजे का गला दबाकर ली जान, तालाब में पत्थर से दबाया शव, दो दोस्त गिरफ्तार

बेमेतरा : बेरला पुलिस ने 25 जनवरी से लापता युवक प्रवीण उर्फ प्रीत द्विवेदी उम्र 24 साल की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपी वैभव सोनी से वारदात में इस्तेमाल मोटर सायकल और मोबाईल को जप्त किया गया. प्रवीण के शव को तालाब से बाहर निकला गया शव का पहचान पंचनामा तैयार कर बरामदगी पंचनामा तैयार कर प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा धारा 103(1), 3(5) BNS कायम कर जांच में लिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 3 के निवासी और स्थानीय भाजपा नेता यतीश द्विवेदी के 25 वर्षीय भतीजे प्रवीण उर्फ प्रीत द्विवेदी की हत्या कर दी गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब 27 जनवरी को मृतक के पिता सतीश द्विवेदी की गुमशुदगी रिपोर्ट पर पुलिस ने शक के आधार पर उसके दोस्तों से पूछताछ की. आरोपी ढालेन्द्र ने बताया कि 25 जनवरी की रात तीनों ने साथ बैठकर शराब पी थी. इस दौरान प्रवीण द्वारा फोन पर और बाद में आमने-सामने अश्लील गाली देने और मारपीट करने से विवाद बढ़ गया.
विवाद इतना बढ़ा कि ढालेन्द्र और प्रवीण गुत्थमगुत्था होते हुए खरगा तालाब के पानी में गिर गए. जहाँ ढालेन्द्र ने प्रवीण का गला पानी में दबाकर उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपियों ने शव के ऊपर बड़ा पत्थर रखकर उसे पानी में डुबो दिया था।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तालाब से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व मोबाइल जब्त किया. इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक राजकुमार साहू, सउनि दिनेश चंद शर्मा और समस्त थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही.
आरोपी
1. ढालेन्द्र ऊर्फ संजू पिता सीताराम सागरवंशी उम्र 25 साल
2. वैभव सोनी पिता बिरेन्द्र सोनी उम्र 19 साल
दोनों निवासी बेरला थाना बेरला जिला बेमेतरा
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB