पुलिस ने 500 का काटा चालान, धरने पर बैठा नाराज बुजुर्ग के बेटा, स्थानीय लोगों ने भी कर दिया चक्का जाम, मचा हड़कंप, लगा मनमानी का आरोप

Police issued a challan of Rs 500, the angry son of the elderly man sat on a dharna, local people also blocked the road, there was a stir, allegations of arbitrariness were made

पुलिस ने 500 का काटा चालान, धरने पर बैठा नाराज बुजुर्ग के बेटा, स्थानीय लोगों ने भी कर दिया चक्का जाम, मचा हड़कंप, लगा मनमानी का आरोप

दुर्ग : दुर्ग शहर के छावनी चौक में उस वक्त हंगामा मच गया. जब ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति का ₹500 का चालान काटा गया. चालान से नाराज़ बुजुर्ग के बेटे ने चौक पर ही धरना दे दिया और साफ शब्दों में कहा कि जब तक कोई बड़ा नेता नहीं आता. तब तक वह वहां से नहीं हटेगा. घटना ने तब तूल पकड़ा जब स्थानीय लोगों ने समर्थन में आकर चक्का जाम कर दिया. देखते ही देखते छावनी चौक पर ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक सामान्य ट्रैफिक नियम उल्लंघन के लिए बुजुर्ग का ₹500 का चालान काटा था. इसी बात को लेकर विवाद शुरु हुआ. जो देखते ही देखते सड़क पर विरोध और धरने में बदल गया. मौके पर छावनी थाना पुलिस पहुंची और हालात को कंट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे. लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस चालान के नाम पर मनमानी कर रही है और आम नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t