सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन में हुआ बड़ा उलटफेर, मनीष मिश्रा ने छोड़ा पद, रवींद्र राठौर बने प्रदेश अध्यक्ष!, मचा हडकंप!

There has been a big reversal in the Assistant Teachers/Comprehensive Teachers Federation, Manish Mishra left the post, Ravindra Rathore became the state president!, there was a stir!

सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन में हुआ बड़ा उलटफेर, मनीष मिश्रा ने छोड़ा पद, रवींद्र राठौर बने प्रदेश अध्यक्ष!, मचा हडकंप!

रायपुर : (होलीन्यूज) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.. इस्तीफा क़ा कारण सुप्रीम कोर्ट मे लगे कोर्ट केस की चंदे के हिसाब सार्वजनिक होने से पिछले 10 दिन से नाराज चल रहे थे अचानक इस्तीफा दे दिया. वहीं इस्तीफे की वजह संगठन मेउनकी पकड़ कमजोर होने और कई जिला पदाधिकारीयों के संगठन मे बढ़ते प्रभाव से खुद को पिछड़ता देख यह फैसला लिया है उनके इस्तीफा देने से अंधभक्त टायप सहायक शिक्षकों और पदलोभियों सहित कई गोदी मीडिया को झटका लगने की प्रबल आशंका है जिनके लिये मनीष मिश्रा और विसंगति जीवन वाहिनी थे.
इस्तीफा के बाद संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष क़ा दायित्य प्रांतीय मीडिया प्रभारी राजूलाल टंडन को सौंप दिया है.
समाचार समाप्त हुए..
यह समाचार सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से बनाया गया है सच से कोसों दूर.. खबर पढ़ कर कोई टेंशन ना लें.. बुरा ना मानो होली है..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI