होली के कारण 15 मार्च को परीक्षा में शामिल न होने वाले 12वीं के छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका -केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)

Class 12 students who could not appear for the exam on March 15 due to Holi will get a second chance - Central Board of Secondary Education (CBSE)

होली के कारण 15 मार्च को परीक्षा में शामिल न होने वाले 12वीं के छात्रों को मिलेगा दूसरा मौका -केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)

नई दिल्ली : बोर्ड को जानकारी मिली है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा. लेकिन कुछ क्षेत्रों में यह उत्सव 15 मार्च को होगा या 14 मार्च की गतिविधियों का विस्तार 15 मार्च तक हो सकता है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए गुरुवार को बोर्ड ने घोषणा की है कि जिन छात्रों को होली की वजह से 15 मार्च को होने वाली हिंदी की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने में कठिनाई होगी. उन्हें परीक्षा देने का दूसरा मौका दिया जाएगा. दरअसल सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा तीन महीने पहले कर दी थी. इस कदम का मकसद छात्रों को अपनी पढ़ाई की योजना बनाने और समय का बेहतर प्रबंधन करने में मदद करना था. इसके तहत, कक्षा 12वीं के लिए हिंदी कोर (302) और हिंदी ऐच्छिक (002) की परीक्षा 15 मार्च को निर्धारित की गई है.
बोर्ड को जानकारी मिली है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। लेकिन कुछ इलाकों में यह उत्सव 15 मार्च को होगा या 14 मार्च की गतिविधियों का विस्तार 15 मार्च तक हो सकता है. इसी को देखते हुए सीबीएसई ने ऐसे छात्रों के लिए विशेष व्यवस्था की है जो होली की वजह से निर्धारित तिथि पर परीक्षा नहीं दे पाएंगे.
बोर्ड ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 15 मार्च को हिंदी की परीक्षा तय समय पर आयोजित होगी। लेकिन जिन छात्रों को इस दिन परीक्षा में हाजिर होने में परेशानी होगी। वे उस दिन परीक्षा में हाजिर नहीं होने का फैसला ले सकते हैं.
सीबीएसई के फैसले के मुताबिक 15 मार्च को परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा और वे उस विशेष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. जो बोर्ड की नीति के तहत राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. सीबीएसई ने इस फैसले के जरिए छात्रों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI