पटाखों की गूंज से बौखलाए हाथियों ने मचाया कोहराम, मंदिर उत्सव के दौरान बेकाबू हुए हाथी, भगदड़ में 3 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
The elephants, frightened by the echo of firecrackers, created a ruckus, elephants went out of control during the temple festival, 3 people died in the stampede, more than 30 injured
तिरुवनंतपुरम : केरल के मंदिर उत्सव के दौरान हाथियों के भड़क जाने से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह घटना कोयिलैंडी के कुरुवंगड में मनकुलंगरा मंदिर में उत्सव के दौरान घटी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
हाथी इतने भड़के कि उन्होंने मंदिर तक का कुछ हिस्सा तोड़ दिया. ये घटना केरल के कोझिकोड जिले के कोयिलैंडी में हुई. जहां मंदिर उत्सव के दौरान करीब शाम 6 बजे आतिशबाजी हो रही थी. इसी आतिशबाजी की वजह से उत्सव में शामिल हुए हाथी भड़क गए और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है. उसमें कई सारे महावत हाथियों को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बेकाबू हाथी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. मंदिर में पांच दिन का उत्सव चल रहा था. इस दौरान आतिशबाजी हो रही थी. आतिशबाजी की वजह से हाथी भड़क गए. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ और तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 36 लोग घायल हो गए. जिसमें से 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हाथियों ने पहले एक-दूसरे को टक्कर मारी और फिर पास की एक इमारत से टकरा गए. इस टक्कर से इमारत की दीवार गिर गई. जिसके नीचे कई लोग दब गए. इस घटना में अम्मुकुट्टी, लीला अम्मा और राजन की मौत हो गई. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस हादसे के जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उसमें साफ देखा जा सकता है कि हाथी के बेकाबू होने से चारों ओर अफरा-तफरी मची हुई है. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. कई लोग दूसरे लोगों को हाथियों के सामने से हटने को कह रहे हैं. बेकाबू हाथी यहां तक कि महावत को भी पटक देता है. इसके बावजूद कई महावत हाथियों का काबू करने की कोशिश करते है. लेकिन हाथी उत्पात मचाते रहे.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और इसे एक 'दर्दनाक हादसा' बताया. राज्य सरकार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



