भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने तिरंगे से पोछ ली नाक!, वीडियो जमकर वायरल, राष्ट्रध्वज के अपमान का VIDEO देख भड़की कांग्रेस
BJP MLA Balmukund Acharya wiped his nose with the tricolor, the video went viral, Congress got angry after seeing the video of insult to the national flag
जयपुर : पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भाजपा की तिरंगा यात्रा जयपुर में निकाली गई. इस दौरान जयपुर की हवामहल सीट से विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य हाथ में लिए तिरंगे झंडे से अपनी नाक पोंछते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि यह पता चलते ही कि जिस कपड़े से वो नाक पोंछ रहे हैं. वो तिरंगा है उन्होंने उसे हटाकर दूसरे कपड़े से अपनी नाक पर आए पसीने को पोंछा. वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी विधायक तिरंगा यात्रा के दौरान एक हाथ में गदा लिए हुए हैं. उनके दूसरे हाथ में ऑपरेशन सिंदूर पराक्रम अभूतपूर्व लिखा हुआ प्लेकार्ड और राष्ट्रीय ध्वज है. जैसा कि दावा किया जा रहा है वो अपना नाक या मुंह पोछने के लिए तिरंगे का ही इस्तेमाल कर लेते हैं.
राजस्थान कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए विधायक से माफी मांगने की मांग की है. राजस्थान कांग्रेस ने एक्स पर लिखा, "तिरंगे का अपमान, कब तक सहेगा हिंदुस्तान? भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य माफ़ी मांगो."
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "यह वही हैं ना जो किसी ना किसी बिरयानी की दुकान पर अक्सर पाए जाते हैं? "हवामहल से बीजेपी के विधायक बालमुकुंद आचार्य के ये वीडियो बीजेपी की तिरंगा यात्रा का है.
भाजपा विधायक का वायरल वीडियो कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी शेयर किया है. इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी विधायक पर राष्ट्रध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस सांसद ने बालमुकुंदाचार्य का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जयपुर की जनता को हर दिन देशभक्ति का सर्टिफ़िकेट बॉंटने वाले ये विधायक महोदय तिरंगे से नाक पोंछ रहे हैं. क्या तिरंगे का सम्मान ऐसे किया जाता है?
कांग्रेस ने बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि जो तिरंगे के लिए, आज़ादी के लिए लड़े नहीं, उन्हें तिरंगे का महत्व क्या पता। कांग्रेस बालमुकुंदाचार्य पर जमकर हमलावर नजर आ रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



