ट्रेन में बैग की तलाशी, मुंबई-हावड़ा मेल से 30 लाख का गांजा जब्त, रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
A train bag search, marijuana worth 30 lakhs seized from the Mumbai-Howrah Mail, and two smugglers arrested by the Railway Protection Force (RPF) were sent to jail.
राजनांदगांव : रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस में 30 लाख का गांजा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की मात्रा 60 किलो 750 ग्राम है. नागपुर के पास सघन जांच के दौरान पुलिस ने गांजा बरामद किया है.
आरपीएफ ने बताया कि मुंबई-हावड़ा मेल में आरपीएफ की टीम जांच कर रही थी. तभी उन्हें ट्रेन से गांजा तस्करी की खबर मिली. टीम ने कोच संख्या ए - 1 में सीट के नीचे रखे 6 बैग को जब्त किया. जिसकी जांच में बैग के भीतर से गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में बैग आरोपी चंदेश्वर पासवान और बिक्ककी कुमार के होने की पुष्टि हुई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



