बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने प्रेमी को 7 मंजिला निर्माणाधीन मकान से फेंका नीचे, पुलिस ने आरोपी तुषार को किया गिरफ्तार

Angry with his sister's love affair, the brother threw the lover down from a 7-storey under-construction building, police arrested the accused Tushar

बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने प्रेमी को 7 मंजिला निर्माणाधीन मकान से फेंका नीचे, पुलिस ने आरोपी तुषार को किया गिरफ्तार

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी बहन के कथित प्रेमी को निर्माणाधीन इमारत की सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घायल युवक को नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 30 मार्च 2025 की शाम तुषार दास मानिकपुरी पिता रुपेश दास मानिकपुरी उम्र 20 साल निवासी कैलाश नगर दुर्ग को अपनी बहन के प्रेम संबंधों के बारे में पता चला. वह इस बात से इतना नाराज हुआ कि उसने बहन के कथित प्रेमी धनेश्वर ठाकुर उम्र 18 साल को बातचीत के बहाने साकेत कॉलोनी, दुर्ग के कातुलबोर्ड स्थित निर्माणाधीन फ्लैट में बुलाया.
इसके बाद आरोपी ने धनेश्वर को सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. युवक नीचे गिरते ही बुरी तरह घायल हो गया और वहीं बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को खबर दी और उसे जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया.
घटना की खबर मिलते ही मोहन नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास (109 (1) बीएनएस 2023) का मामला दर्ज कर जांच शुरु की. पुलिस ने लगातार तलाशी अभियान चलाया और आखिरकार आरोपी को कैलाश नगर, दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान तुषार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि तुषार पहले भी मारपीट और हिंसा की घटनाओं में शामिल रहा है. उसके खिलाफ पहले भी जुर्म दर्ज हैं. जिससे यह साफ जाहिर होता है कि वह आदतन अपराधी है.
मोहन नगर पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस अब आरोपी के पुराने अपराधों की दोबारा जांच करेगी और अगर अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता पाई गई, तो उस पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं घायल धनेश्वर ठाकुर अभी भी अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है. अगर वह इस हमले से बच जाता है. तो पुलिस उसके बयान के आधार पर भी आरोपी पर और धाराएं जोड़ सकती है.
इस घटना के बाद साकेत कॉलोनी और दुर्ग क्षेत्र में गुस्से का माहौल है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI