दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप, हादसे में देवरी मेला जा रहे दो लोगों की मौत, 4 लोग घायल, गांव में पसरा मातम

Painful road accident, pickup overturned after losing control, two people going to Deori fair died in the accident, 4 people injured, mourning spread in the village

दर्दनाक सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटा पिकअप, हादसे में देवरी मेला जा रहे दो लोगों की मौत, 4 लोग घायल, गांव में पसरा मातम

बालोद : बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है. वाहन में 6 लोग सवार होकर देवरी मेला जा रहे थे. चार लोग घायल हुए है, जिनका इलाज जारी है. यह हादसा अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक देवरी (द) गांव के मेला में मिठाई दुकान लगाने दुर्ग के व्यापारी अपने कामगारों के साथ सामान लेकर पिकअप से जा रहे थे. वाहन में 6 लोग सवार थे. देवसरा गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में अजय गुप्ता और राकेश की मौत हो गई. वहीं 4 लोगो घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI