आपसी रंजिश में देर रात हत्या, गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे ने अवतार मरकाम को मारा चाकू, आकाश मजूमदार और मुकेश चीरा गिरफ्तार

Late night murder due to personal rivalry, gangster Tapan Sarkar's nephew stabbed Avtar Markam, Akash Majumdar and Mukesh Chira arrested

आपसी रंजिश में देर रात हत्या, गैंगस्टर तपन सरकार के भांजे ने अवतार मरकाम को मारा चाकू, आकाश मजूमदार और मुकेश चीरा गिरफ्तार

दुर्ग : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से गैंगवार और चाकूबाजी की कई बड़ी वारदातें सामने आई है. हर रोज अपराधी चाकूबाजी, लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं. लगातार हो रही वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में गैंगवार हुआ है और इस गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई है.
दुर्ग जिला के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र में मोहन नगर के एक गुंडा बदमाश की तपन सरकार के गुर्गों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. मोहन नगर थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश अवतार मरकाम की तपन सरकार के गुर्गों ने मृतक पर चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले में तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार और मुकेश चीरा को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पूरा मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गुंडा बदमाश अवतार मरकाम और मोहन नगर थाना क्षेत्र के गुंडा बदमाश दीपक ठाकुर के बीच में 2 साल पहले विवाद हुआ था.
मृतक अवतार मरकाम ने दीपक पर 2 साल पहले जानलेवा हमला करवाया था. जिसके बाद वह जेल में था. हाल ही में जेल से छूटते ही दीपक ठाकुर ने अवतार मरकाम से बदला लेने के लिए साजिश रची. साजिश के तहत इंदर ढाबा के पास शुक्रवार रात दीपक ठाकुर, आकाश मजूमदार और मुकेश चीरा ने मिलकर अवतार मरकाम की हत्या कर दी.
आकाश उर्फ सोना मजूमदार ने अवतार मरकाम को फोन कर इंदर ढाबा में मिलने के लिए बुलाया था. उसने कहा था कि वह अवतार और दीपक के बीच पुराने मामले में सुलह करवा देगा। आकाश के फोन के बाद अवतार देर रात इंदर ढाबा के पास पहुंचा। जहां पहले से दीपक ठाकुर और मुकेश चीरा मुंह में नकाब बांधकर खड़े हुए थे. जैसे ही अवतार ढाबा के पास पहुंचा. दोनों ने मिलकर चाकू से ताबड़तोड़ उस पर हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए.
वारदात की खबर मिलने पर पुलिस मौके पहुंची। अवतार नाजुक हालत में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तपन सरकार के भांजे आकाश मजूमदार और मुकेश चीरा को हिरासत में लिया. पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. बता दें कि आकाश मजूमदार तपन सरकार का भांजा है. और हाल ही में उसने दुर्ग नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी से पार्षद का चुनाव भी लड़ा था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI