पुल पर चढ़ी और नदी में लगाई छलांग, तेज धार में बहती चली गई युवती, इलाके में सनसनी, SDRF और पुलिस की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
The girl climbed the bridge and jumped into the river, she was swept away by the strong current, sensation in the area, rescue operation of SDRF and police team is going on
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सरकंडा थाना क्षेत्र में छटघाट पुल से एक अज्ञात युवती ने अरपा नदी में छलांग लगा दी. आस-पास के लोगों ने युवती को छलांग लगाते देखा और फौरन पुलिस को खबर दी. खबर मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और युवती की तलाश शुरु कर दी है. नदी में खोजबीन जारी है. अब तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. यह पूरी घटना सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत छटघाट पुल की है.
मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने बिना किसी झिझक या हिचकिचाहट के पुल से सीधे नदी में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवती की पहचान पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जैसे ही कोई नई जानकारी सामने आएगी. उसे साझा किया जाएगा.
अब तक युवती की शिनाख्ती नहीं हो सकी है, लेकिन उसकी उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



