31 जनवरी से पहले बिना फीस के Google Internship 2026 का भरें फॉर्म, ADEO के पदों पर भर्ती के लिए लिस्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग में 525 पद
Fill the free Google Internship 2026 form before January 31st. List released for recruitment to ADEO posts, 525 posts in the Health Department.
31 जनवरी से पहले बिना फीस के Google Internship 2026 का भरें फॉर्म
अगर आप टेक की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. तो गूगल का यह मौका आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. AICTE ने Google AI & ML Virtual Internship 2026 लॉन्च की है. आज के समय में AI और Machine Learning सबसे डिमांडिंग स्किल्स हैं. इन्हें सीखने के बाद आपका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच सकता है. ये पूरी तरह से एक वर्चुअल इंटर्नशिप है. इसे आप घर बैठे पूरा कर सकते हैं.
इसमें आपको न सिर्फ फ्री ट्रेनिंग मिलेगी.बल्कि गूगल का सर्टिफिकेट और डिजिटल बैज भी मिलेगा. ये प्रोग्राम आपको इंडस्ट्री-रेडी बनाने और बड़े कॉर्पोरेट्स में हाई-पेइंग जॉब्स दिलाने में मदद करेगा. आप 31 जनवरी से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इसमें कुल 5000 सीटें ही अवेलेबल हैं.
Google इंटर्नशिप आपके लिए क्यों जरुरी
ये एक वर्चुअल इंटर्नशिप है. जिसका मतलब है कि आप इसे अपने घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. गूगल का मकसद भारत के युवाओं को भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए तैयार करना है. रिपोर्ट्स की मानें तो 2028 तक AI मार्केट करीब 360 बिलियन डॉलर का हो सकते हैं. इस इंटर्नशिप को करने के बाद आपको ग्लोबल कॉर्पोरेट्स में नौकरी के बड़े मौके मिल सकते हैं.
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेना बहुत ही आसान है. लेकिन आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी:
आप BE, BTech, ME, MTech, MCA या डिप्लोमा के छात्र होने चाहिए.
आपका कॉलेज EduSkills का मेंबर होना जरुरी है.
आप किसी भी ब्रांच या किसी भी साल के छात्र हों. आप एलिजिबल हैं.
आपको इस 2 महीने के प्रोग्राम के लिए समय देना होगा.
आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे
इस प्रोग्राम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें कोई फीस नहीं लगती. आपको गूगल और AICTE की तरफ से जॉइंट सर्टिफिकेट मिलेगा.
इसके अलावा आपको एक डिजिटल बैज भी दिया जाएगा जिसे आप LinkedIn पर दिखा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि टॉप परफॉर्मर्स को बड़ी कंपनियों में इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा.
इंटर्नशिप का पूरा प्रोसेस
ये इंटर्नशिप (Internship for graduates) कुल 8 हफ्तों यानी 2 महीने तक चलेगी.
रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले आपको AICTE इंटर्नशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भरना होगा.
शॉर्टलिस्टिंग: चुने गए छात्रों की लिस्ट उनके कॉलेज को भेजी जाएगी.
लर्निंग फेज: पहले 4 हफ्तों में आपको ऑनलाइन कोर्स और असेसमेंट पूरे करने होंगे.
प्रोजेक्ट फेज: अगले 4 हफ्तों में आपको फैकल्टी की मदद से एक लाइव प्रोजेक्ट बनाना होगा.
मेंटरशिप: आपको इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से 8 घंटे की मेंटरशिप और करियर गाइडेंस भी मिलेगी.
Google Internship में आवेदन कैसे करें
सबसे पहले https://www.aicte.gov.in/ के इंटर्नशिप सेक्शन या careers.google.com पर जाएं.
अपनी ईमेल से रजिस्टर करें और अपना लेटेस्ट रिज्यूम अपलोड करें.
AI/ML ट्रैक चुनें और फॉर्म सबमिट कर दें.
इसमें कुल 5000 सीटें ही उपलब्ध हैं. इसलिए जल्दी अप्लाई करें.
अगर आप इस मौके (internship in google) को हाथ से नहीं जाने देना चाहते. तो ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2026 है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
ADEO के पदों पर भर्ती के लिए लिस्ट जारी
रायपुर : सहायक विकास विस्तार अधिकारी पद के लिए अभ्यार्थियों के दस्तावेजों सत्यापन के बाद पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई है. अभ्यर्थी विभाग की वेबसाईट पर लिस्ट का अवलोकन कर दावा-आपत्ति 28 जनवरी 2026 तक पेश कर सकते हैं. अभ्यर्थी दावा आपत्ति आवेदन और दस्तावेज खुद हाजिर होकर या डाक के जरिए कार्यालयीन समय में विकास आयुक्त कार्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर में जमा कर सकते हैं. निर्धारित तारीख के बाद मिलने वाले किसी भी तरह के दस्तावेज़ या दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा.
गौरतलब है कि विकास आयुक्त कार्यालय, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर अटल नगर द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा जारी प्रावधिक प्रावीण्य सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन अक्टूबर 2025 और बाकी अभ्यर्थियों को 4 नवंबर 2025 को दस्तावेज सत्यापन के लिए आख़री मौका दिया गया था.
देखें लिस्ट - PDF
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB
बस्तर : बस्तर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 525 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है. इस भर्ती में कोरोना काल में 6 महिना सेवा देने वाले अस्थायी कर्मियों को बोनस अंक दिए जाएंगे. यह भर्ती संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा की जा रही है.
बस्तर स्वास्थ्य विभाग के 525 पदों पर सीधी भर्ती निकली है. स्टाफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, वार्ड बॉय और वार्ड आया जैसे पद शामिल हैं. कोरोना काल में 6 महीने सेवा देने वाले अस्थायी कर्मियों को बोनस अंक मिलेंगे. बोनस अंक का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. इसके लिए संबंधित जिले के सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन करना होगा. जहां उन्होंने कोरोना काल में सेवा दी थी. अंतिम चयन सूची 10 मार्च 2026 को वेबसाइट पर जारी होगी.
भर्ती में स्टाफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष एवं महिला), वार्ड बॉय, वार्ड आया सहित अन्य पद शामिल हैं. जिले के सीएमएचओ कार्यालय के जरिए प्रक्रिया संचालित की जाएगी.
दस्तावेज जमा और सत्यापन की समय-सारिणी
अनुभव प्रमाण पत्र और संबंधित दस्तावेज 29 जनवरी 2026 तक सिर्फ स्पीड पोस्ट के जरिए ही स्वीकार किए जाएंगे. दस्तावेजों का सत्यापन 30 जनवरी से 8 फरवरी 2026 तक किया जाएगा.
मेरिट और अंतिम चयन सूची
प्राविधिक मेरिट सूची 10 फरवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच जारी होगी. आपत्तियां 19 से 24 फरवरी तक ली जाएंगी. अंतिम चयन सूची 10 मार्च 2026 को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
IMP FACTS
कुल पद: 525
दस्तावेज सत्यापन: 30 जनवरी – 8 फरवरी 2026
आपत्ति अवधि: 19 – 24 फरवरी 2026
वेबसाइट: www.cghealth.nic.in
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



