DSP कल्पना-टंडन विवाद, नक्सली खुफिया इनपुट्स लीक करने का आरोप, गृह मंत्रालय पहुंची 1400 पेज की रिपोर्ट, DSP ने आरोपों को बताया साजिश
DSP Kalpana Tandon dispute: Accused of leaking Naxalite intelligence inputs, 1400-page report reaches Home Ministry, DSP calls allegations a conspiracy
रायपुर : रायपुर से होटल कारोबारी दीपक टंडन और दंतेवाड़ा की डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े विवाद में बड़ा अपडेट सामने आया है. दोनों पक्षों की शिकायतों पर बनी करीब 1400 पन्नों की जांच रिपोर्ट अब गृह मंत्रालय को भेज दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं महिला DSP ने अपने ऊपर लगसे सारे आरोपों को झूठ और बेबुनियाद बतया है.
बता दें, कारोबारी दीपक टंडन द्वारा लगाए गए रिश्वत, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने एएसपी तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में जांच टीम बनाई थी. टीम ने 30 दिन की जांच के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी. जिसे अब गृह मंत्रालय भेजा गया है.
दरअसल, जांच रिपोर्ट में डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के बीच हुई वॉट्सऐप चैट का जिक्र है. इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों, सुरक्षा बलों की तैनाती और ऑपरेशन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा किए जाने का दावा किया गया है. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की जानकारी लीक होना राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है.
दीपक टंडन का DSP पर आरोप है कि 2021 से उन्हें Love Trap में फंसाकर करीब 2.5 करोड़ रुपये की वसूली की गई. इसमें 2 करोड़ कैश, एक लग्जरी कार, 12 लाख की डायमंड रिंग, 5 लाख के सोने के गहने और अन्य महंगे गिफ्ट शामिल हैं.
जांच में यह भी सामने आया है कि डीएसपी ने अपने भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने कारोबारी से रकम ली. इस पहलू पर अलग से जांच की मांग की जा रही है. रिपोर्ट में बैंक ट्रांजैक्शन, प्रॉपर्टी दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन का भी विश्लेषण किया गया है.
डीएसपी कल्पना वर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह से झूठा, बेबुनियाद और साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि वे जांच एजेंसियों को पूरी मदद कर रही हैं. सच्चाई सामने आएगी. डीएसपी का दावा है कि उन्हें बदनाम करने के मकसद से यह पूरा मामला खड़ा किया गया है.
दीपक टंडन ने अपने बयान में बताया कि उच्च स्तर पर शिकायतों के बाद भी कल्पना वर्मा उसकी कार और ज्वलेरी नहीं लौटा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट सरकार को पेश की जा चुकी है. सरकार अब इस पर फैसला लेगी.
साल 2025 में रायपुर के बिजनेसमैन दीपक टंडन ने DSP कल्पना वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए. शिकायत के मुताबिक उन्होंने “लव ट्रैप” के जरिए उनसे:
₹2 करोड़ नकद
एक लग्जरी कार
₹12 लाख की डायमंड रिंग
₹5 लाख के सोने के गहने
₹1 लाख का ब्रेसलेट लिए
इस पूरे विवाद में कल्पना वर्मा के भाई का नाम भी सामने आया है. बिजनेसमैन दीपक टंडन का दावा है कि उनके भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने भी करोड़ों रुपये वसूले गए. रिपोर्ट्स में भाई का नाम कथित तौर पर होटल रजिस्ट्रेशन से जोड़ा जा रहा है. जिसकी भी जांच की मांग की जा रही है.
DSP कल्पना वर्मा पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं. कांग्रेस शासनकाल के दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें वर्तमान गृहमंत्री विजय शर्मा और भाजपा के कुछ नेता ज्ञापन देने पहुंचे थे. जबकि कल्पना वर्मा मोबाइल में व्यस्त नजर आई थीं. इस फोटो से वे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. 2017 बैच की अधिकारी होने के बावजूद रायपुर से दंतेवाड़ा तक उनकी पोस्टिंग हमेशा चर्चा में रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



