कर्ज में डूबे दोस्त की मदद के लिए सुपरवाइजर ने कंपनी के लूटे 20 लाख, रायपुर पुलिस को सुनाई झूठी कहानी, फिंगेश्वर और आरंग के आरोपी गिरफ्तार

To help a debt ridden friend supervisor looted Rs 20 lakh from the company told a false story to Raipur police accused Fingeshwar and Arang arrested

कर्ज में डूबे दोस्त की मदद के लिए सुपरवाइजर ने कंपनी के लूटे 20 लाख, रायपुर पुलिस को सुनाई झूठी कहानी, फिंगेश्वर और आरंग के आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : रायपुर में इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर ने अपने दोस्त की मदद के लिए 20 लाख की लूट की साजिश रची. कंपनी के पैसों को खुद ही लूट लिया. पुलिस को कहानी सुनाई की बाइक सवार धक्का-मुक्की कर बैग में रखे कैश को लेकर भाग गया. मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है.
सुपरवाइजर को सीन रीक्रिएशन के लिए लेकर गए. इस दौरान आरोपी सुपरवाइजर पुलिस को गुमराह करने लगा. लेकिन क्रॉस क्वेश्चन में पहले राइट हैंड कहा फिर लेफ्ट हैंड कहा. आरोपी इसी कन्फ्यूजन में फंस गया.
दरअसल मुख्य आरोपी खुद सुपरवाइजर मनोज कुमार ध्रुव है. मनोज कुमार ध्रुव रायपुर के कमल विहार स्थित इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सुपरवाइजर है. उसने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया था कि 17 अक्टूबर को मुजगहन थाना क्षेत्र के कमल विहार में उसके साथ लूट हो गई.
सुपरवाइजर के बयान में पुलिस को शक
एक बाइक सवार ने 20 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया. वारदात के बाद पुलिस अलर्ट हो गई. लुटेरे की खोजबीन की. वहीं सुपरवाइजर से भी पूछताछ की. शुरुआती छानबीन में सुपरवाइजर मनोज कुमार ध्रुव के बयान के बाद पुलिस को शक हुआ.
दोस्त को पैसों की जरुरत थी
मनोज ने पुलिस को बताया कि इसका एक दोस्त योगेंद्र कुमार भारती है. उसको व्यापार में भारी नुकसान हुआ था. योगेंद्र ने उसे रोते हुए पैसों की जरुरत बताई थी. इसके बाद मनोज कुमार ध्रुव ने दोस्त की मदद करने के लिए अपने कंपनी के 20 लाख रुपए लूट लेने की योजना बनाई.
इसके लिए बाकायदा वह घर से निकाला और घटनास्थल पर भी गया. लूट की जगह उसने रकम अपने दोस्त के हाथ में थमा दी.
झूठी रिपोर्ट पर अलग मुकदमा, दोस्त भी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार ध्रुव और उसके दोस्त योगेंद्र कुमार भारती को गिरफ्तार कर लिया है. मनोज फिंगेश्वर का रहने वाला है. वही योगेंद्र आरंग का निवासी हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 18 लाख 54 हजार और चार मोबाइल फोन समेत बाइक बरामद कर ली है. पुलिस ने मनोज पर झूठी एफआईआर करने के लिए अलग मुकदमा दर्ज किया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb