नेशनल हाईवे 130 सी सड़क किनारे जली हालत में मिली कार. लेकिन हताहत कौन खबर नहीं, लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म, जांच में जुटी पुलिस

Car found in burnt condition on the National Highway 130 C road side But there is no news about the casualties various kinds of discussions are going on among the people police is busy in investigation

नेशनल हाईवे 130 सी सड़क किनारे जली हालत में मिली कार. लेकिन हताहत कौन खबर नहीं, लोगों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म, जांच में जुटी पुलिस

गरियाबंद : गरियाबंद जिला मुख्यालय गरियाबंद में रविवार सुबह सड़क हादसे की एक भयावह तस्वीर सामने आई है. मैनपुर-देवभोग मार्ग में लाडलीवुड कॉलेज के पास सड़क के किनारे 20 फीट गड्ढे में एक सैंटरोस कार बुरी तरह जली हालत में मिली है. कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है. सिर्फ लोहा ही बचा है. देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार पहले अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से नीचे गिरी होगी और फिर उसमे आग लग गई होगी. दूसरा शक लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे कोई और वजह भी हो सकती है. क्यूंकि अब तक इसकी शिकायत थाने तक नहीं पहुंची. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र गरियाबंद की है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 7 बजे उन्हें राहगीरों से खबर मिली कि गरियाबंद से देवभोग मार्ग में लाडलीवुड कॉलेज के पास टोनहीनाला पुल के पास नीचे गड्ढे में एक कार जली हुई हालत में है. इस खबर पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कार पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी थी. धुआं भी नहीं निकल रहा था. पुलिस अंदेशा लगा रही है कि आग लगे कई घंटे बीत चुके हैं. आधी रात आग लगी होगी जिससे किसी को पता नहीं चला. कार की तस्वीर देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा काफी डरावना होगा.
इधर शुरुआती जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि मौके पर कोई व्यक्ति हताहत नहीं मिला है. पुलिस थाने और हॉस्पिटल में भी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना कैसे हुई. कार किसकी है. कहां से कहां जा रही थी. कौन चला रहा था. कार में कितने लोग थे और घटना के बाद कार सवार लोग कहां गए ये सबकी जांच पुलिस ने शुरु कर दी है. कार के पास नंबर प्लेट नम्बर CG13 AJ 9991 मिला है. जो मंजू देवी अग्रवाल के नाम से पंजीकृत है..
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb