एक महीने में सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, जादू-टोना के शक में धारदार हथियार से महिला की हत्या, आरोपी जीतराम निर्मलकर गिरफ्तार
Mystery of blind murder solved in a month murder of woman with sharp weapon on suspicion of witchcraft accused Jeetram Nirmalkar arrested
महासमुन्द : छत्तीसगढ़ के महासमुन्द जिला के पटेवा थाना के अंतर्गत 1 महीने पहले हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए पटेवा पुलिस ने 22 साल के युवक झाखरमुड़ा निवासी को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कन्ट्रोल रुम में एसडीओपी ने बताया कि महासमुंद जिले के पटेवा थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से घर में अकेली महिला राजकुमारी पटेल उम्र 45 साल रायमुड़ा निवासी की हत्या 28-29 अक्टूबर की रात साढ़े 10 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा कर दी गई थी. पटेवा पुलिस ने प्रार्थीया आरती निषाद की रिपोर्ट पर 103(1) भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया गया था.
पटेवा पुलिस ने एक महीने बाद जीतराम निर्मलकर झाखरमुड़ा निवासी को कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला जादूटोना करती थी. जिस वजह से आरोपी का बच्चा लगातार बीमार होता था. जिस वजह से उसने महिला का कत्ल कर दिया.
आरोपी ने अपना अपराध कबुल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है. इस मामले में पटेवा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जांच पूरी की. और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कत्ल में इस्तेमाल किए गए धारदार कत्तल को भी बरामद कर लिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी जीतराम ग्राम झाखरमुड़ा का निवासी है. मृतिका से अक्सर डेलीनीड्स के सामान लिया करता था. सामान लेने के बाद उसके बच्चे की तबीयत बिगड़ जाती थी. जिससे आरोपी को महिला पर जादू-टोना करने का शक हुआ. 28 अक्टूबर की रात आरोपी ने जादू-टोना की शंका में धारदार हथियार से महिला पर हमला किया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मामले की गहराई से जांच की. और पटेवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



