दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में लुट, सर्वे के नाम पर महिला और पुरुष पहुंचे पटवारी के घर, सिर में वारकर जेवर समेत 20 हजार नगद लेकर रफूचक्कर
Looted in filmy style in broad daylight man and woman reached Patwari house in the name of survey hit him on the head and stole Rs 20000 in cash along with jewellery
बलौदाबाजार : पटवारी के बलौदाबाजार स्थित घर में दिनदहाड़े सर्वे के नाम पर महिला-पुरुष घर पहुंचे और पटवारी की पत्नी के सिर में वार कर घायल किया. हाथ-पैर को बांधकर लॉकर की चाबी मांगी और जेवर सहित नगदी को लेकर फरार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक कोकड़ी पंचायत अंतर्गत काली मंदिर के पास जिले के लवन तहसील अन्तर्गत ग्राम डोंगरीडीह के पटवारी जीवन दास मानिकपुरी के बलौदाबाजार स्थित घर में लुट की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी फरार हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
पटवारी जीवन दास मानिकपुरी की पत्नी पीड़िता भुनेश्वरी मानिकपुरी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 11 से 12 बजे के आसपास सर्वे के नाम से एक महिला और पुरुष घर पहुंचे. इस दौरान मुझसे सर्वे करने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड मांगा. जब मैं पीछे मुडक़र घर के अंदर जा रही थी. इसी दौरान सिर में बंदूक और धारदार हथियार से वारकर मुझे घायल कर दिया. साथ ही मुझसे मारपीट भी की और हाथ पैर को बांधकर लॉकर की चाबी मांगी. जिनके बाद घर की अलमारी में रखे करीब 2 लाख के जेवर समेत 20 हजार नगद को लेकर रफूचक्कर हो गए.
इस दौरान लुटेरों ने पीड़िता को दुपट्टा और स्कार्फ से बांधकर बाहर से कुंडी लगा दिया था. हालांकि पीड़िता इसके बावजूद जैसे तैसे दुपट्टा को खोला और पाना और पेचकस लेकर दरवाजा को अंदर से तोड़कर कुंडी खोला और घटना की जानकारी अपने पति को दी. पति घर पहुँचकर पीडि़ता के साथ पूरे मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दी. इधर इन घटना में पीड़िता के सिर में 5 टाँके लगे है.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार पुलिस की सायबर और कोतवाली पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. साथ ही घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



