बाल बाल बचे नायब तहसीलदार, तहसील कार्यालय मैनपुर का सीलिंग टूटकर गिरा, मचा अफरा तफरी, मरम्मत की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल

Naib Tehsildar narrowly escaped ceiling of Tehsil office Mainpur collapsed created chaos questions are being raised regarding the quality of repair

बाल बाल बचे नायब तहसीलदार, तहसील कार्यालय मैनपुर का सीलिंग टूटकर गिरा, मचा अफरा तफरी, मरम्मत की गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवाल

गरियाबंद/मैनपुर : गरियाबंद जिले की तहसील कार्यालय मैनपुर में उस वक़्त अचानक अफरा-तफरी मच गई. जब नायब तहसीलदार रमाकांत कैवर्त समस्या बताने पहुंचे ग्रामीण फरियादियों का परेशानी सुन रहे थे कि अचानक छत का सीलिंग टूटकर भर भराकर गिर गया. इस घटना में नायब तहसीलदार और फरियादी बाल-बाल बचे. अब तहसील कार्यालय के मरम्मत की गुणवत्ता को लेकर क्षेत्र लोग सवाल उठाने लगे हैं.
गरियाबंद जिले के मैनपुर तहसील कार्यालय भवन का महज 8-10 साल पहले लाखों रुपये की लागत से मैनपुर से 3 किमी दूर ग्राम गौरघाट में आलीशान कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है. इस तहसील कार्यालय भवन का जोरदार उद्घाटन भी किया गया था. लेकिन समय से पहले यह भवन जर्जर हो गया है.
इस तहसील कार्यालय के भवन के मरम्मत के लिए फिर एक बार शासन द्वारा 23 लाख रुपये भारी भरकर राशि स्वीकृत किया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले 6 महीने से तहसील कार्यालय मैनपुर भवन का लोक निर्माण विभाग PWD द्वारा मरम्मत का काम किया जा रहा है. लेकिन गुणवत्ता हीन स्तर के मरम्मत कार्य के चलते नायब तहसीलदार कोर्ट रुम की सीलिंग टूटकर गिर गई. जिससे नायब तहसीलदार और फरियादी बाल बाल बच गए. जिसके चलते यहां चल रहे निर्माण कार्य को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा कई तरह के सवाल उठाया जा रहा है.
तहसील कार्यालय भवन में जिम्मेदार अफसर खुद बैठकर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते हैं. उन्ही के कार्यालय मरम्मत कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा घटिया स्तर का निर्माण कार्य को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.
क्षेत्र के लोगों का कहना है जब निर्माण एजेंसी क्षेत्र की जिम्मेदार अफसरों के नाक के नीचे घटिया स्तर के निर्माण कार्य को खुले आम अंजाम दे रहे हैं और तो और घटिया स्तर के निर्माण कार्य के चलते छत की सीलिंग टूट कर गिर गई. जिससे नायब तहसीलदार बाल-बाल हादसे का शिकार होते बचे. इससे यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूरस्थ वनांचलों के ग्रामों में किस स्तर के निर्माण कार्य किया जा रहा होगा. बार-बार शिकायत मिलने के बावजूद मामले की जांच नहीं की जाती है.
तहसील कार्यालय भवन का लाखो रुपये की भारी भरकम रकम से मरम्मत कार्य किया जा रहा है. बावजूद इसके अभी भी जगह-जगह भवन मे सीलन सीपेज हो रहा है. बारिश का पानी भवन के भीतर जगह जगह टपक रहा है. जिसे आसानी से देखा जा सकता है.
क्या कहते हैं नायब तहसीलदार
मैनपुर तहसील कार्यालय के नायाब तहसीलदार रमाकांत कैवर्त ने बताया कि अभी मरम्मत का कार्य किये एक हफ्ता ही हुआ है और कोर्ट रुम की छत का सीलिंग टूटकर गिर गया. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया गया है.
क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर 
लोक निर्माण विभाग मैनपुर के सब इंजीनियर संजय यादव ने बताया तहसील कार्यालय भवन मैनपुर का मरम्मत कार्य अभी चल रहा है. कुल 23 लाख रूपये की लागत से मरम्मत कार्य किया जा रहा है. जिसमे 12 लाख रुपये इलेक्ट्रिकल और 11 लाख रुपये अन्य मरम्मत के लिए है साथ ही सीलिंग टूटकर गिरने की जानकारी उन्हे भी मिली है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb