बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति अपराधों के विरोध में कांग्रेस ने सभी जिलों में दिया मौन धरना, किया प्रदर्शन
Congress held silent protest in all the districts in protest against deteriorating law and order and crimes against women
महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस का मौन सत्याग्रह और प्रदर्शन
दुर्ग : प्रदेश में आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार व गैंगरेप की घटनाएं बढ़ रही है. प्रदेश की भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है. भाजपा सरकार के 9 महीने के राज में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं. प्रदेश में सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है. माताएं-बहने, बेटियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. इस कड़ी में दुर्ग जिले मैं भी कांग्रेसियों के द्वारा मौन सत्याग्रह किया गया.
भिलाई के सुपेला चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुंह में काला पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह किया गया. वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है. महिलाएं खुले में बाहर निकलने में भयभीत हो रही है. भिलाई, बस्तर, जशपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर से लेकर राजधानी में भी महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. बेहद दुर्भाग्यजनक है कि सरकार जिसे इन मामलों को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करवाना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
बिलासपुर : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध और बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बिलासपुर के नेहरु चौक में एक दिवसीय मौन धरना दिया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रमुख दीपक बैज ने किया..
दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है और सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि प्रदेश की सरकार आखिरकार कहां से संचालित हो रही है दिल्ली से या नागपुर से? बैज के इस बयान से यह साफ है कि कांग्रेस, भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर परोक्ष रूप से आरोप लगा रही है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रभाव में काम कर रही है.
कोटा में टीकाकरण के बाद मासूमों की मौत
कोटा में हाल ही में दो मासूम बच्चों की टीकाकरण के बाद मौत हो गई. जिस पर भी बैज ने सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर तीन दिन बाद पोस्टमार्टम क्यों किया गया? इससे सरकार की मंशा पर भी सवाल उठते हैं कि वह इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय उसे टालमटोल कर रही है.
स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ताहाली
दीपक बैज ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले गर्भाशय कांड और अंखफोड़वा कांड जैसे घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई थी. अब भी प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं. बैज ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में नकली दवाइयों की सप्लाई हो रही है और इस पर तत्काल जांच की जानी चाहिए.
कुल मिलाकर कांग्रेस ने मौन धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश की भाजपा सरकार पर अपराध और स्वास्थ्य व्यवस्था के मुद्दों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दीपक बैज के बयानों से यह साफ होता है कि कांग्रेस आगामी चुनावों के मद्देनजर इन मुद्दों को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की रणनीति बना रही है. अब देखना यह होगा कि सरकार इन आरोपों का क्या जवाब देती है और क्या कदम उठाती है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
बिलासपुर : पूर्व विधायक पिछले कई महीने से और जबसे बीजेपी की सरकार आई है तबसे जनता की स्वास्थ्य सेवाएँ नाकाम हुई है ,इसका कारण अपने काम में लापरवाही और ड्यूटी पर नहीं होना और अपर्याप्त फण्ड के कारण प्रत्येक बीमारी में सरकार नाकाम रही है. स्वाइन फ्लू से लगातार मौतें हो रही है और सरकार के पास फण्ड की कमी के चलते सही से इलाज नहीं हो पा रहा है. स्वाइन फ्लू का बेक़ाबू होना ये बता रहा है कि सरकार को जनता की फिक्र नहीं है और सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार के पास जब फण्ड नहीं है तो फिर जनता को डबल इंजन का लालच देकर धोखा क्यों दिया था.
कोटा के टीकाकरण में सरकार पर लगे आरोप नहीं धुल पायेंगे क्योंकि परिजनों ने अपने मासूम बच्चे खोयें है और उनकी मौत की ज़िम्मेदारी सरकार को लेनी पड़ेगी. सरकार की लापरवाही से मासूम बच्चों के टीकाकरण से खराब तबियत को डॉक्टर नहीं होने के कारण अंजामे मौत हो गया. अगर कोटा में डॉक्टर होते तो शायद बच्चों को बचाया जा सकता था. लेकिन पदस्थ डॉक्टर अपने अटैचमेंट करवा के बिलासपुर में सेवाएँ दे रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्र में कोई काम करना पसंद नहीं करता है.
सरकार ने शुरू से लापरवाही करते हुए पहले डायरिया दूषित पानी से मौतें हुई और उसके बाद मलेरिया से भी लोगों की जाने गई और अब स्वाइन फ्लू से भी लोगो की रोज़ मौत हो रही है और सरकार से बीमारियाँ बेक़ाबू हो चुकी है. सरकारी अमला इन बीमारियों की रोकथाम करने में असफल हो चुका है. नसबंदी कांड और गर्भाशय कांड और अंखफोड़वा कांड जैसे बड़े बड़े कांड बीजेपी पहले ही कर चुकी है इसलिए आज भी जब बीजेपी सत्ता में आयी है तो लगातार रोकथाम में नाकाम हो चुकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के प्रति अपराधों के विरोध में कांग्रेस ने सभी जिलों में मौन धरना दिया
रायपुर : प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध तथा रोज-रोज हो रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में मौन धरना विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज बिलासपुर में तथा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत रायपुर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धरसीवा के प्रदर्शन में शामिल हुए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि साय सरकार के राज में महिलाओं के प्रति अपराधों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो गयी है. मासूम बच्चियों के साथ घृणित दुराचार की घटनाये बढ़ गयी. रोज समाचारों में प्रदेश भर में तीन से चार मासूम अबोध बच्चियों के साथ तथा सामूहिक दुराचार की घटनाओं की खबरे सामने आ रही. 9 माह में प्रदेश में 600 से अधिक हत्याओं की घटना हो गयी है. साय सरकार के 9 माह में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया. कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी. एसपी, कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया. हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया. गौ तस्करी की घटनाएं शुरु हो गयी. महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गयी. पोटाकेबिन में बच्ची की जलकर मौत, अबोध बच्ची मां बनी, नारायणपुर में मासूम बच्चियों से स्कूल में छेड़खानी, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, लूट, अपराध, डकैती, चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी. अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है.
प्रदेश के रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण, बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण, भिलाई, बेमेतरा, राजनांदगांव शहर, राजनांदगांव ग्रामीण, कवर्धा, जगदलपुर शहर, बस्तर ग्रामीण, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डगांव, बीजापुर, कांकेर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर शहर, बिलासपुर ग्रामीण, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कोरबा शहर, कोरबा ग्रामीण, जांजगीर चांपा, रायगढ़ शहर, रायगढ़ ग्रामीण, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, कोरिया सभी जिलों में मौन धरना प्रदर्शन हुआ.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रवार्ता में यह आरोप लगाया कि 9 महीने की विष्णुदेव सरकार छत्तीसगढ़ के माता बहनों को सुरक्षा देने में नाकाम साबित हुई. दीपक बैज ने यह भी सवाल उठाया की प्रदेश की सरकार कौन चला रहा है. यह सरकार दिल्ली से चल रही है या नागपुर से चल रही है? हम लगातार सवाल पूछ रहे है कि सरकार चला कौन रहा है.
छत्तीसगढ़ में जब से डबल इंजन की सरकार आयी है. भाजपा की सरकार आयी है तब से महिला शक्ति पर दुराचार और अत्याचार बढ़ा है. महिला अपराध की संख्या आठ महिने में ही चार हजार है. जबसे भारतीय जनतापार्टी की सरकार आयी है भारतीय जनतापार्टी की कार्यकर्ता खुले आम पुलिस को धमकाने का काम करते है. थानों में पहुंचकर धमकाते है और कहते है कि कानून व्यवस्था और पुलिस हम चला रहे है यह शर्मनाक स्थिति है. अगर भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता खुले आम कानून व्यवस्था तोड़ने लगे तो जनता का भरोसा उठना लाजमी है. सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. यह आरोप दीपक बैज ने लगाया.
दीपक बैज ने रक्षा बंधन के दीन रायगढ़ में आदिवासी बेटी के साथ गैंग रेप की घटना, रायपुर बस स्टैण्ड में गैंग रेप की घटना, बिलासपुर जिले का उल्लेख करते हुए कहा कि अकेले बिलासपुर जिले में महिला अत्याचार दुराचार की 135 घटनाएं घटी जो शर्म का विषय है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रवार्ता में भाजपा शासन पर तंज कस्ते हुए कहा कि जब जब भाजपा सरकार प्रदेश में होती है तब स्वास्थ्य महकमे में महिलाओं संबंधी घटनाएं घटती है. बिलासपुर का नसबंदी कांड, अखफोड़वा कांड, गर्भाषय कांड रमन सरकार के कार्यकाल में हुआ था और आज विष्णु देव सरकार के कार्यकाल में कोटा विधानसभा क्षेत्र पटैता ग्राम में टीकाकरण के दौरान दो शिशुओं की टीकाकरण के पश्चात मौत हो जाती है. पांच शिशुओं का इलाज जारी है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिसको लेकर कांग्रेस ने लगातार विधानसभा में विधायकों के माध्यम से प्रश्न उठाये लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है कोटा की घटना इसका प्रमाण है. एक परिवार जिसको दस साल के बाद पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है और वह दो दिन भी खुशी नहीं मना सका. लापरवाह गैर जिम्मेदार इस सरकार के स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण लापरवाही से खुशियां खत्म हो गई यह चिंता का विषय है. कांग्रेस ने जांच कमेटी कोटा विधायक के नेतृत्व में बनायी है. जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही कांग्रेस कार्यवाही करेंगी.
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पोला और तीजा का उल्लेख करते हुए कहा कि आप सबने मुख्यमंत्री आवास का विडियो देखा होगा कि हजारों बहनों के लिए मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे बंद हो गये थे. बहनों को प्रवेश करने नहीं मिला एक तरफ तो महतारियों की बंदन की बात करते है और दूसरी तरफ उनका अपमान करते है.
दीपक बैज ने कहा कि पोला और तिजा को सरकारी स्तर पर मनाने का काम कांग्रेस की भूपेश सरकार ने किया था. जिसकी नकल करने में भी असफल हो रहे हो. उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार महिलाओं की योजनाओं में भी कमिशनखोरी का काम कर रही है. सरकार कर्ज में डूबी हुई है. और मंत्री अपने जेब भर रहे है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हमारी पांच साल की भूपेश सरकार में किसी भी बच्चे की मौत टीकाकरण की वजह से नहीं हुई यह सरकार का फैलवर है कि नवजात शिशुओं की भी मौत दुनिया में आते ही हो जा रही है.
दीपक बैज ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार बनाने का काम जनता का है. जनता ने डबल इंजन की सरकार बनायी. डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फैल है यह सरकार इतनी असहाय है कि अब प्रदेश के महामहिम राज्यपाल जिलों में जाकर अधिकारियों की बैठक लेने लगे है.
दीपक बैज ने पूछा की प्रदेश सरकार फेल हो चुकी है और क्या अब प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है. राष्ट्रपति शासन में ही राज्यपाल ऐसी बैठके लेते है. सरकार को जवाब देना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



