पति ने खोला दरवाजा तो फेसबुक फ्रेंड संग लिपटी मिली पत्नी, 600 किमी दूर से आए प्रेमी को ग्रामीणों ने पोल से बांधा, पिटने पर भी चिपकी रही
Husband opens door to find wife clinging to Facebook friend; villagers tie lover to pole after being beaten
कुशीनगर : कुशीनगर जिले में विशुनपुरा थाने के दुदही नगर से ऐसी घटना सामने आई है. जिसने पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है. चंडीगढ़ से मजदूरी कर लौटे युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. जब पति ने प्रेमी सौम्य वीर कश्यप को पकड़ने का कोशिश कि तो पत्नी मंजू देवी बीच में आ गई और प्रेमी को छूने तक नहीं दिया. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह मामला कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में दुदही नगर के एक वार्ड का है,
मिली जानकारी के मुताबिक 19 जनवरी को चंडीगढ़ से मजदूरी कर लौटे युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। युवक चंडीगढ़ में मजदूरी करता था और अचानक सुबह घर पहुंच गया. दरवाजा खुलने पर उसने कमरे में पत्नी के साथ एक युवक को बिस्तर पर देखा. जिससे वह सन्न रह गया। जब पति ने उस युवक को पकड़ने की कोशिश की तो पत्नी बीच में आ गई और प्रेमी को छूने तक नहीं दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए.
परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया. हालांकि कुछ देर बाद जब उन्हें खोला गया. तब भी महिला अपने प्रेमी से चिपकी रही. लोगों ने महिला के प्रेमी को पोल से भी बांध दिया. लेकिन प्रेमिका उससे अलग नहीं हुई. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी.
खबर पर पहुंची विशुनपुरा पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया. थाने में काफी देर मनाने के बाद भी महिला प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रेमिका के माता-पिता को खबर दी गई. घरवाले भी पहुंचे. लेकिन प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी है. गुरुवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि प्रेमी सौम्य वीर कश्यप करीब 600 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर जिले के एक गांव का निवासी है. महिला मंजू देवी दो बच्चों की मां है. जिनमें एक बच्ची तीन साल और दूसरी दो साल की है. करीब एक साल से दोनों के बीच फेसबुक के जरिए से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो महिना पहले भी प्रेमी घर आया था. जिसे महिला ने अपने पति को “मौसी का बेटा” बताकर दो दिन तक घर में ठहराया था. उस समय पति को शक हुआ था. लेकिन पत्नी के जोर देने पर वह शांत हो गया और फिर चंडीगढ़ चला गया.
महिला के सास-ससुर भी घर में रहते हैं. लेकिन दोनों मंदबुद्धि हैं. बुधवार को पति के अचानक लौटने से पूरा मामला उजागर हो गया. पुलिस ने महिला के मायके पक्ष को खबर दी गई. मायके वाले भी थाने पहुंचे. लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ी रही. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



