1 फरवरी से बदल रहे ये 5 बड़े नियम, LPG सिलेंडर, सिगरेट और राशन कार्ड, FASTag पर होगा सीधा असर, तुरंत निपटा लें अपने जरुरी काम
These 5 major rules are changing from February 1st, directly affecting LPG cylinders, cigarettes, ration cards, and FASTag. Get your important work done immediately.
दिल्ली : देश में नए महीने की शुरुआत और केंद्रीय बजट 2026 का दिन कई बड़े बदलाव लेकर आ रहा है. रसोई गैस की कीमतों से लेकर बैंक की छुट्टियों और पान-मसाला पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स तक, ये 5 नियम हर आम आदमी की जिंदगी और खर्चों पर गहरा असर डालेंगे.
हर महीने की पहली तारीख की तरह 1 फरवरी 2026 को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करेंगी. आम जनता को उम्मीद है कि इस बार 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम हो सकते हैं. इससे पहले 1 जनवरी को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये की कटौती की गई थी. जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1804 रुपये हो गई थी. अब देखना होगा कि बजट वाले दिन सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देती है या नहीं.
हवाई सफर और ईंधन के दामों में बदलाव
1 फरवरी को ATF (एयर टर्बाइन फ्यूल) यानी हवाई ईंधन की नई दरें भी जारी की जाएंगी. एटीएफ की कीमतों में होने वाला कोई भी बदलाव सीधे तौर पर हवाई जहाज के टिकटों की कीमतों को प्रभावित करता है. पिछले महीने दिल्ली में एटीएफ की कीमतों में करीब 7% की कमी आई थी. जिससे हवाई सफर करने वाले अमीरों को राहत मिली थी. इसके अलावा सीएनजी और पीएनजी की दरों में भी संशोधन की संभावना है. जो परिवहन और घर के बजट को प्रभावित कर सकता है.
पान-मसाला और सिगरेट के शौकीनों को बड़ा झटका
सरकार ने तंबाकू उत्पादों और पान-मसाला पर लगने वाले टैक्स ढांचे में बड़ा बदलाव किया है. जो 1 फरवरी से प्रभावी होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ अब जीएसटी के अलावा एक नया उत्पाद शुल्क और स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर (Cess) लगाया जाएगा. यह नया शुल्क जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर के स्थान पर अधिसूचित किया गया है. जिसके कारण अगले महीने से सिगरेट और पान-मसाला की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
FASTag यूजर्स के लिए राहत भरा नियम
वाहन मालिकों के लिए एक अच्छी खबर है. NHAI ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2026 से कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करते समय केवाईसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है. यह कदम डिजिटल टोल संग्रह को और ज्यादा सरल बनाने और उपभोक्ताओं को राहत देने के मकसद से उठाया गया है. जिससे नया फास्टैग लेना अब पहले से आसान हो जाएगा.
बैंकों में छुट्टियों की लंबी लिस्ट
फरवरी महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई अहम काम है. तो आपको बैंक हॉलिडे लिस्ट जरुर देख लेनी चाहिए. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक फरवरी में साप्ताहिक अवकाश और छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती जैसे स्थानीय त्योहारों को मिलाकर कुल 10 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करने या समय से पहले अपने बैंक कार्य निपटाने की सलाह दी जाती है.
अब अंगूठा लगाते ही पकड़े जाएंगे फर्जी खरीदार-बेचदार
1 फरवरी से प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. जिसके तहत अब आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है. नई व्यवस्था के मुताबिक रजिस्ट्री के दौरान सिर्फ खरीदार और विक्रेता ही नहीं, बल्कि गवाहों का भी मौके पर ही आधार प्रमाणीकरण किया जाएगा. इसके लिए सभी रजिस्ट्री कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनें लगा दी गई हैं. जो सीधे UIDAI सर्वर से जुड़ी होंगी. जैसे ही कोई व्यक्ति अंगूठा लगाएगा, उसकी पहचान की फौरन पुष्टि हो जाएगी. इस कड़े कदम से फर्जी आधार कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी और गलत तरीके से जमीन हड़पने की घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगेगी.
फिंगरप्रिंट नहीं मिले तो चेहरा होगा स्कैन
जमीन की रजिस्ट्री के दौरान यदि किसी बुजुर्ग या कड़ी मेहनत करने वाले व्यक्ति के फिंगरप्रिंट घिसने की वजह से मैच नहीं होते हैं तो सरकार ने उनके लिए फेस ऑथेंटिकेशन (चेहरा स्कैन) की विशेष सुविधा दी है. इसके अलावा जरुरत पड़ने पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) भेजकर भी पहचान की पुष्टि की जा सकेगी.
इन नई सुविधाओं से जहां एक तरफ बेनामी संपत्तियों और फर्जी गवाहों पर नकेल कसेगी. वहीं दूसरी तरफ आम लोगों को कानूनी विवादों से सुरक्षा मिलेगी. साथ ही फास्टैग के नए नियमों से वाहन चालकों को भी बार-बार की कागजी कार्रवाई से मुक्ति मिल जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



