रायपुर में 28 से 31 जनवरी तक लगेगा रोजगार मेला, 45 से ज्यादा निजी कंपनियां मेले में लेंगी हिस्सा, बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री
An employment fair will be held in Raipur from January 28 to 31. Over 45 private companies will participate in the fair. Entry will not be allowed without an admit card.
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 29 जनवरी से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय रोजगार मेले का आगाज होने जा रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर इसे पूरी तरह डिजिटल और व्यवस्थित बनाया है. सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले इस मेले में सिर्फ उन्हीं युवाओं को प्रवेश मिलेगा. जिनके पास आधिकारिक एडमिट कार्ड होगा.
15 हजार पदों के लिए 56 हजार दावेदार
20 जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 56,008 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. सबसे ज्यादा आवेदन बिलासपुर जिले से आए हैं. जहां 5,211 युवाओं ने अपनी जरुरत दिखाई है. इसके बाद दुर्ग और रायपुर के युवाओं का नंबर आता है. 45 से ज्यादा निजी कंपनियां इस मेले में हिस्सा लेंगी और योग्य उम्मीदवारों का मौके पर ही चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगी.
एडमिट कार्ड में होगा इंटरव्यू का समय और कमरा नंबर
अभ्यर्थियों को पोर्टल के जरिए एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं. जिसमें उनके साक्षात्कार का दिन, समय और कमरा नंबर पहले से तय होगा. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और पसंद के क्षेत्र के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव पत्र और रोजगार पंजीयन की मूल प्रतियों के साथ दो सेट फोटोकॉपी जरुर लेकर आएं.
जिलेवार तय की गई हैं तारीखें
भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सरकार ने संभाग और जिलावार शेड्यूल तय किया है. 29 जनवरी को रायपुर, सरगुजा और कोरिया संभाग के जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. 30 जनवरी को दुर्ग और राजनांदगांव संभाग के युवाओं को मौका मिलेगा. मेले के आख़री दिन यानी 31 जनवरी को बिलासपुर और बस्तर संभाग के उम्मीदवारों के लिए द्वार खुलेंगे. इस तरह तीन दिनों में अलग-अलग क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
निःशुल्क प्रक्रिया और जरुरी निर्देश
यह पूरी भर्ती प्रक्रिया युवाओं के लिए पूरी तरह फ्री है. अभ्यर्थियों को रोजगार पोर्टल या आधिकारिक ऐप से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना जरुरी है. प्राइवेट क्षेत्र की नामी कंपनियां आईटी, मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर जैसे कई क्षेत्रों में 15 हजार से ज्यादा रिक्तियों को भरेंगी. युवाओं को अपनी ड्रेस और अनुशासन का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. ताकि वे साक्षात्कार के दौरान कंपनियों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकें.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



