भखारा रोड में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में पिता की दर्दनाक मौत, बेटा घायल, वाहन छोड़कर ड्राइवर फरार
A speeding truck hit a bike on Bhakhara Road, the father died tragically in the accident, the son was injured, the driver fled leaving the vehicle.
धमतरी : धमतरी जिले के भखारा रोड पर हादसों का खूनी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक परिवार की खुशियां उजड़ गई, जहां एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गुजरा निवासी कल्लू राम साहू उम्र 62 साल अपने बेटे मोतीलाल साहू के साथ बाइक नम्बर CG05 V 6739 पर सवार होकर लिमतरा परेवाडीह की तरफ से मुख्य सड़क पर आ रहे थे. इसी दौरान जगदलपुर से रायपुर की तरफ जा रहे ट्रक नम्बर CG17 SS 9765 के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रक के नीचे फंसकर दो टुकड़ों में बंट गई.
हादसे में कल्लू राम साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीँ बेटे मोतीलाल साहू को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरु कर दी है. इस हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है. जिसकी तलाश जारी है.
हैरानी की बात यह है कि वर्तमान में 'सड़क सुरक्षा माह' चल रहा है. जिसके तहत लोगों को जागरुक किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर और एसपी ने खुद इस रोड का जायजा लिया था. फिर भी हादसे रुक नहीं रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि धमतरी-भखारा-रायपुर मार्ग पर भारी वाहनों की रफ्तार और ओवरलोडिंग जानलेवा साबित हो रही है. कुरुद के पास टोल प्लाजा बनने के बाद से भारी वाहन टोल बचाने के चक्कर में इसी मार्ग का उपयोग कर रहे हैं. जिससे ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है. लोगों ने प्रशासन से जगह-जगह स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



