पिटबुल डॉग ने फिर एक युवक पर किया हमला, बुरी तरह से नोचा, 15 दिन में इसी कुत्ते ने 3 लोगों को काटा, मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

A pitbull dog attacked a young man, severely mauling him. The same dog has bitten three people in 15 days, prompting calls for action against its owner.

पिटबुल डॉग ने फिर एक युवक पर किया हमला, बुरी तरह से नोचा, 15 दिन में इसी कुत्ते ने 3 लोगों को काटा, मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

रायपुर : राजधानी रायपुर में एक बार फिर पिटबुल डॉग का आतंक सामने आया है. अनुपम नगर इलाके में पिटबुल ने एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. इससे पहले भी इसी कुत्ते द्वारा कई लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से रहवासी भय में जीने को मजबूर हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक  रायपुर के अनुपम नगर में किसी अक्षत राव के पालतू पिटबुल कुत्ते ने एक युवक को काट लिया. यह युवक भुगतान लेने गया हुआ था. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. कुछ दिन पहले इसी कुत्ते ने एक डिलीवरी बॉय और एक महिला पर भी हमला किया था. इस बार इस कुत्ते ने युवक के दाहिने पैर पर घुटने के नीचे गहराई में काटा है.
कालीमाता वार्ड के पूर्व पार्षद अमितेश भारद्वाज ने कहा कि राजधानी रायपुर में एक बार फिर पिटबुल डॉग का आतंक देखने को मिल रहा है. पिटबुल पहले भी एक ऑटो संचालक पर हमला कर चुका है. उस समय भी हमने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से पिटबुल को जब्त करने का निवेदन किया था. लेकिन मकान मालिक के असहयोग के कारण न तो नगर निगम उसे जब्त कर सका और न ही ठोस कार्रवाई हो पाई. उस मामले में सिर्फ हल्का-फुल्का मुआवजा देकर मामला कोर्ट में निपटा दिया गया था. हालांकि एफआईआर भी दर्ज हुई थी. आज एक बार फिर स्थानीय रहवासियों द्वारा इस पिटबुल की शिकायत की गई है.
अमितेश भारद्वाज ने कहा कि अगर मकान मालिक कोई मदद नहीं करता है. तो नगर निगम को पिटबुल को जब्त कर लेना चाहिए. ताकि क्षेत्र के लोग सुरक्षित रह सकें. इस गली के रहवासी, बच्चे और बुजुर्ग डर की वजह से बाहर निकलना बंद कर चुके हैं. इस पिटबुल के आतंक से डिलीवरी बॉय पर हमला हुआ. जो बेहद चिंताजनक है.
उन्होंने बताया कि भारत में पिटबुल पर पूरी तरह प्रतिबंध है. अगर यह सच है, तो फिर इसे रखने की अनुमति क्यों दी जा रही है और इस पर इतनी नरमी क्यों बरती जा रही है.
बता दें कि गली के आवारा कुत्तों के साथ राजधानी में पालतू कुत्तों का भी आतंक बढ़ गया है. इन्हें पालने वाले अपने जानवर के बजाय शिकार लोगों पर दोषारोपण करने लगते हैं. ये लोग अपने जानवर को घर में खुला छोड़ कर रखते हैं. और कुत्ता पालने का सूचना बोर्ड भी नहीं लगाते. नतीजतन अचानक पहुंचे अनजान लोग कुत्तों का शिकार हो जाते हैं. शिकार युवक के करीबियों ने अक्षत राव पर कठोर कार्रवाई की मांग की है क्योंकि पिटबुल पालने की अनुमति नहीं है.
विशेषज्ञों के मुताबिक पिटबुल नस्ल को दुनिया की सबसे आक्रामक नस्लों में गिना जाता है. इस नस्ल को मूल रुप से लड़ाकू और शिकार के मकसद से विकसित किया गया था. पिटबुल की जबड़े की पकड़ बेहद मजबूत होती है. जिससे वह हमला करने पर गंभीर चोट पहुंचा सकता है. अगर इसे सही प्रशिक्षण, सामाजिक व्यवहार और कड़े नियंत्रण में न रखा जाए, तो यह अचानक आक्रामक हो सकता है.
पिटबुल कुत्ते बेहद ताकतवर और ऊर्जावान होते हैं. कई देशों और राज्यों में इस नस्ल को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कुत्तों को पालने के लिए विशेष लाइसेंस, प्रशिक्षण और सुरक्षा उपाय जरुरी होना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB