राजिम कल्प कुंभ में मनमानी वसूली व उपेक्षा के आरोप, जनपद पंचायत मगरलोड के साथ सौतेला व्यवहार, भाजपा नेता के साथ व्यापारियों का धरना
Allegations of arbitrary collection and neglect at Rajim Kalpa Kumbh, step-motherly treatment of Janpad Panchayat Magarlod, traders protest with BJP leader
गरियाबंद/राजिम : राजिम कुम्भ तीन नदियों महानदी पैरी सोंडूर का संगम ही नहीं अपितु तीन जिलों को भी जोड़ता है जिसमे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर धमतरी और गरियाबंद राजिम गरियाबंद जिला अंतर्गत आता है. जिसे त्रिवेणी संगम राजिम के नाम से जाना जाता है. जिसमे राजीव लोचन भगवान विराजमान है. वही धमतरी जिले का मगरलोड ब्लॉक अंतर्गत लोमस ऋषि आश्रम और कुलेश्वर महादेव विराजमान है. लोमस ऋषि आश्रम मे साधु संतो का अखाडा लगता है जो राजिम कुम्भ कल्प का अहम हिस्सा है.
राजिम कुम्भ मेला मे जनपद पंचायत मगरलोड के सभी विभागो के अधिकारियो कर्मचारियों का ड्यूटी लगाया जाता है. उसके बावजूद मगरलोड जनपद क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ गरियाबंद जिला प्रशासन सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसके विरोध मे 31जनवरी को लोमस ऋषि आश्रम मे सुबह 11 बजे उग्र धरना प्रदर्शन के किया
धरना-प्रदर्शन के आयोजकों का कहना है कि यह धरना जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा, स्थानीय व्यापारियों के साथ अन्याय और जनभावनाओं की अनदेखी के खिलाफ है. प्रदर्शन के माध्यम से प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करने किया गया है. जनपद पंचायत क्षेत्र के जनप्रतनिधियों को कार्यक्रमों से पूरी तरह दूर रखने और दुकानदारों से मनमाना शुल्क वसूने का आरोप लगाया गया. नाराजगी जाहिर करते हुए नाराज लोग लोमस ऋषि आश्रम में धरने पर बैठ गए. वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने गरियाबंद जिला प्रशासन की मनमानी और अनदेखी को लेकर जमकर हंगामा किया है.
मगरलोड जनपद क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम साहू ने कहा कि सालों से राजीम मेले का आयोजन होते रहा है, लेकिन पहली बार छोटे-छोटे फुटकर व्यापारियों से अवैध वसूली की जा रही है. स्थानीय लोगों के जनभावना के विपरीत है. उन्होंने चेतवानी दी कि जब तक जिम्मेदार आधिकारी आकर आश्वस्त नहीं करते तब तक जन आंदोलन जारी रखा जाएगा.
घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र के एसीडएम मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को आश्वस्त किया, जिसके बाद धरना-प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया है.
जनपद पंचायत मगरलोड अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने सभी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने कहा कि राजिम कल्प कुंभ मेला जैसे पावन और ऐतिहासिक आयोजन में जनपद पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो की किसी भी कार्यक्रम में सहभागिता न होना और मेले में छोटे-छोटे व्यवसायियों, पान ठेला-, दुकानदारों से अनुचित शुल्क वसूली किए जाने के विरोध में उग्र धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया. यह प्रदर्शन जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा स्थानीय छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय और जनभावनाओं की अनदेखी के खिलाफ किया गया. जिसमे क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, छोटे व्यापारी, युवा साथी एवं आम नागरिक मौजूद रहे.
इस अवसर पर मगरलोड़ जनपद पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द साहू, जनपद उपाध्यक्ष खिलेश साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्याम साहू, जिला सहकारिता सभापति मीना डेमू साहू, जनपद कृषि सभापति राजेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष होरी लाल साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष नरेश साहू, जिला महामंत्री भाजयुमो चेतन साहू, जनपद सदस्य तिलोत्मा प्रेमा साहू, अनीता देशमुख, विनीता संत शरण, कृष्ण ध्रुव, सोसाइटी अध्यक्ष गण शत्रुघ्न साहू, हेमंत साहू, सन्तोष सोनी, डागेश्वर सोनकर, सरपंच गण केवरा अवध साहू, खेमू साहू, देव चरण साहू, जीवन यादव, ईश्वरी काशी साहू, हेम लाल साहू चंद्रहास साहू, नूतन धृतलहरे, तोषण साहू, भूषण यादव उपसरपंच, शुभम् शर्मा, डोमेंद्र सिन्हा, पन्ना साहू, लाला साहू , शिव कुमार साहू,राकेश साहू, यशवंत साहू, घासू साहू, चुम्मन साहू, नीलकंठ जांगडे, सेवक राम बांधे, अर्जुन निषाद, बाबू लाल साहू, कृष्ण साहू एवं गरियाबंद जिला एस डी एम, ओ एस डी पी, तहसीलदार, टी आई भारी तादाद में नागरिक गण मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



