बाइक को रौंदते हुए किराना दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, दोस्त को छोड़ने जा रहे 2 मोटर साइकिल सवारों की मौत, एक घायल, गांव में पसरा मातम
A speeding truck rammed into a grocery store, crushing a bike. Two motorcyclists, who were dropping off a friend, were killed and one injured, leaving the village in mourning.
राजनांदगांव/चिचोला : चिचोला चौकी क्षेत्र के लाल बहादुर नगर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रुप से घायल हो गया. बाइक को चपेट में लेने के बाद ट्रक सड़क किनारे मौजूद किराने की दुकान में जा घुसा. हादसे में दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी की रात करीब 9.30 बजे खिलेश्वर यादव उम्र 22 साल अपने साथी रमन यादव पिता महेश यादव उम्र 19 साल और सौरभ देवांगन श्याम देवागंन उम्र 24 साल के साथ अपनी बाइक नम्बर CG08 AH 6080 में सौरभ देवांगन को छोड़ने उसके घर जा रहे थे. तीनों एलबी नगर के पूनम राइस मिल के पास पहुंचे थे. तभी उन्हें सामने से आ रहे ट्रक नम्बर CG04 NJ 6047 के चालक ने जोरदार ठोकर मार दी.
ठोकर मारते हुए ट्रक का नियंत्रण बिगड़ा और वह पास की मौजूद खूबचंद साहू की किराने के दुकान में घुस गया. हादसे में बाइक सवार खिलेश्वर यादव और रमन यादव की मौके पर मौत हो गई. वहीं सौरभ देवांगन को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में दाखिल किया गया. हादसे में गांव के दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



