अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी बाइक, दर्दनाक सड़क हादसे में मेला देखकर लौट रहे मामा-भांजे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
The bike lost control and fell into a ditch. An uncle and nephew, returning from a fair, died in a tragic road accident, causing chaos among family members.
कोंडागांव/केशकाल : कोंडागांव जिले के केशकाल विकासखंड के अंतर्गत फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े ठेमली में हुए सड़क हादसे में मामा और भांजे की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस हादसे से परिजनों के घर में मातम छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के मुताबिक फरसगांव निवासी लोकेश मंडावी और कमलेश नेताम मोटरसाइकिल से बड़े ठेमली में आयोजित मेला देखने गए थे. लौटते समय केशकाल विकासखंड अंतर्गत फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े ठेमली में बाइक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे दोनों सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़े. हादसा इतना गंभीर था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालकर जरुरी कानूनी कार्रवाई की. देर रात परिजन अस्पताल पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले की जांच फरसगांव थाना पुलिस कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



