नक्सलियों ने UP के सड़क ठेकेदार का काटा गला, पहले मुंशी को किया किडनैप, छुड़ाने पहुंचा तो मार डाला, जंगल में फेंकी लाश, सर्चिंग शुरु

Naxalites slit the throat of a road contractor in Uttar Pradesh, first kidnapping his clerk, killing him when he tried to rescue him, dumping the body in the forest, and a search operation has begun.

नक्सलियों ने UP के सड़क ठेकेदार का काटा गला, पहले मुंशी को किया किडनैप, छुड़ाने पहुंचा तो मार डाला, जंगल में फेंकी लाश, सर्चिंग शुरु

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने एक सड़क ठेकेदार का गला काटकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने ठेकेदार के मुंशी का अपहरण किया था. जब ठेकेदार मुंशी को बचाने के लिए पहुंचा तो नक्सलियों ने ठेकेदार की गलाकाट कर हत्या कर दी. यह मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है. बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने वारदात की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश का रहने वाला ठेकेदार इम्तियाज अली काफी समय से नारायणपुर जिले में रहकर अपना काम करता था. नारायणपुर में रहकर इम्तियाज अली सड़क निर्माण का ठेका लेता था. नक्सली लंबे समय से नारायणपुर के धौड़ाई क्षेत्र में सड़क निर्माण का विरोध कर रहे थे. धौड़ाई क्षेत्र में ही इम्तियाज अली सड़क का निर्माण करवा रहा था. नक्सलियों ने पहले भी उसे इस इलाके में सड़क का निर्माण करने से मना किया था. नक्सलियों ने सड़क निर्माण के विरोध में इलाके में पोस्टर भी लगाए थे.
नक्सलियों ने पहले सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार के मुंशी का अपहरण कर लिया. जब इम्तियाज अपने मुंशी को बचाने के लिए नक्सलियों के पास पहुंचा तो नक्सलियों ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया. ठेकेदार की हत्या करने के कुछ देर बाद नक्सलियों ने मुंशी को रिहा कर दिया.
इसके बाद मुंशी घर ठेकेदार के घर पहुंचा और हादसे की जानकारी दी. उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस और सुरक्षा बल जंगल में ठेकेदार के शव की तलाश कर रहे हैं. फिलहाल शव बरामद नहीं हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t