जंगल में मिली तीन दिन से लापता युवक की सिर कटी लाश, इलाके में दहशत का माहौल, जंगली जानवर का हमला या हत्या, जांच में जुटी पुलिस

The decapitated body of a young man, missing for three days, was found in the forest, creating an atmosphere of fear in the area. Police are investigating whether it was an attack by a wild animal or a murder.

जंगल में मिली तीन दिन से लापता युवक की सिर कटी लाश, इलाके में दहशत का माहौल, जंगली जानवर का हमला या हत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोंडागांव/ केशकाल : केशकाल अनुविभाग के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चनाभर्री के जंगल में शनिवार दोपहर एक अधेड़ की सिर कटी लाश मिलने से गांव में हडक़ंप मच गया है. घटना की खबर मिलते ही विश्रामपुरी पुलिस मौके पर पहुंची. जहां देखा गया कि मौके पर केवल शरीर था. उसका सिर मौके पर नजर नहीं आया. मृतक के परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताई है.
 टीआई विनोद नेताम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक और डॉग स्चयड की टीम को भी घटनास्थल बुलाया गया. मृतक की पहचान लछिन्दर पांडे निवासी बाड़ागांव के रुप में हुई है. जो पिछले बुधवार से लापता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज जगदलपुर भेजा जा रहा है.
मृतक के छोटे भाई ने बताया कि लछिन्दर पांडे बुधवार को विश्रामपुरी के साप्ताहिक बाजार गया था. लेकिन वहां से देर शाम तक वापस नहीं लौटा. हमने विश्रामपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दिया था और लगातार आसपास ढूंढ रहे थे.
घर से करीब 8 किलोमीटर दूर चनाभर्री के जंगल मे उनकी लाश मिलने की खबर मिली. हमने मौके पर पहुंच कर देखा तो पता चला कि उनका सिर्फ शरीर वहां पड़ा हुआ था. लेकिन सिर गायब था. हमें शक है कि किसी ने हत्या कर के लाश जंगल मे फेंक दिया होगा. हम मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.
वहीं विश्रामपुरी बीएमओ डॉ. अनुराग भारती का कहना है कि विश्रामपुरी पुलिस के जरिए खबर मिली कि ग्राम चनाभर्री में एक शव बरामद हुआ है. पुलिस की खबर पर हम फॉरेंसिक और डॉग स्चयड के साथ मौके पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया लाश पर मिले चोट, दांत और नाखून के निशानों को देखने पर यह माम्लुम होता है कि शायद किसी जंगली जानवर ने उस पर हमला किया होगा. शव के आसपास कटे हुए सिर को ढूंढने का प्रयास किया गया. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा जा रहा है.
बहरहाल कोंडागांव एसपी पंकज चंद्रा के निर्देशानुसार विश्रामपुरी पुलिस द्वारा एक विशेष टीम बनाकर पूरी गंभीरता के साथ इस मामले की जांच कर रही है. वहीं मृतक के परिजनों ने इसमें हत्या की आशंका जताते हुए पुरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि घटना की जानकारी लगते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्चयड टीम व विश्रामपुरी पुलिस टीम जांच कर रही है. प्रथम दृष्टिया जंगली जानवरों के द्वारा हमला करना मालुम होता है. वहीं दूसरे एंगल हत्या को लेकर भी जांच कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल घटना की जानकारी पता चलेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t