दिल दहला देने वाला नजारा, अज्ञात वाहन की ठोकर से रीछ के शावक की मौत, सड़क किनारे शव के पास सुबह तक बैठी रही मादा भालू
A heart wrenching scene, a bear cub died after being hit by an unknown vehicle, the female bear remained sitting near the dead body on the roadside till morning
कांकेर : सड़क हादसों में आए दिन लोग अपनी जान गवा रहे हैं. वहीं बेजुबान जानवर भी सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. एक और हादसा कांकेर जिले के वन परिक्षेत्र के माकड़ी के पास हुआ है. यहां अज्ञात वाहन की ठोकर से एक भालू के शावक की मौत हो गई है. शावक की मौत के बाद मादा भालू शावक के शव के पास सुबह तक भटकती रही. जिसे देखकर एक मां की पीड़ा का अंदाजा लगाया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नया माकड़ी ढाबा के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने भालू के शावक को कुचल दिया. यह हादसा रात 11 बजे हुआ. सुबह जब स्थानीय लोग वहां से गुज़रे. तो उन्होंने सड़क किनारे शावक का शव देखा. उसके पास ही मादा भालू बैठी थी.
खबर मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने और मादा भालू को सुरक्षित जंगल की ओर भगाया. और शावक भालू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल की मौजूदगी में पशु चिकित्सक और विभागीय टीम ने पोस्टमार्टम किया. पोस्टमॉर्टेम के बाद शावक भालू के शव का अंतिम संस्कार किया गया.
वन मंडल अधिकारी रौनक गोयल ने बताया कि वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे और वाहन चालकों से गति नियंत्रण में रखने की अपील की जाएगी. इससे ऐसे हादसों को रोका जा सकेगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



