पिकअप ने मोटरसाइकिल को मारी जबरदस्त ठोकर, ट्रेनिंग में जा रहे शिक्षक की मौत, वाहन चालक फरार, गांव में फैली शोक की लहर

Pickup hits motorcycle hard teacher going for training dies driver absconds wave of mourning spreads in village

पिकअप ने मोटरसाइकिल को मारी जबरदस्त ठोकर, ट्रेनिंग में जा रहे शिक्षक की मौत, वाहन चालक फरार, गांव में फैली शोक की लहर

विश्रामपुरी /केसकाल : विश्रामपुरी से 5 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम कोंगेरा के समीप एक शिक्षक की दर्दनाक घटना में मौत हो गई. यह हादसा सुबह 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है.
शिक्षक रमेश बैध माध्यमिक शाला सोनपुर में पदस्थ थे शिक्षक रमेश वैद्य की सामाजिक विज्ञान की प्रशिक्षण डायट बस्तर में थी. सुबह 23 तारीख अयपुरडीही से अपने शिक्षक साथी के साथ मोटरसाइकिल (बाइक) से सवार होकर बस्तर डाइट जा रहे थे. विपरीत दिशा से केशकाल तरफ़ से अनियंत्रित आ रही पिकअप वाहन से मोटरसाइकिल सवार शिक्षक को ठोकर मार दी जिससे शिक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. ट्रेनिंग में जा रहे शिक्षक साथी भी पीछे-पीछे अलग-अलग बाइक से जा रहे थे वह भी बाल बाल बच गए.
घटना की चश्मदीद शिक्षक साथी ने बताया कि पिकअप वाहन की एक ही हेडलाइट जल रही थी टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन फरार हो गई. बताया जाता है कि पिकअप वाहन विश्रामपुरी होते हुए उड़ीसा की तरफ गई है.
इस हादसे की रिपोर्ट परिजनों ने विश्रामपुरी थाने में लिखाई. समाचार लिखे जाने तक विश्रामपुरी पुलिस उक्त पिकअप वाहन की तलाश में उड़ीसा रवाना हो गई . शिक्षक रमेश वैध अपने पीछे पत्नी के साथ एक पुत्र एक पुत्री छोड़ गए पुत्र कांकेर कॉलेज मैं अध्यनरत है. हादसे की खबर मिलते हैं परिवार और गांव में शोक की लहर फैल गई.
शिक्षक साथी की घटना में मौत हो जाने से विश्रामपुरी शिक्षक संघ ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए अपने साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. शिक्षक संघ ने भी उक्त पिकअप वाहन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

नेशनल हाईवे 43 पर दो ट्रकों में टक्कर, एक ड्राइवर की मौत

जशपुर : सुबह लगभग 11 बजे एनएच 43 के डोडकाचौरा केंद्रीय विद्यालय के सामने दो ट्रक आपस में टकरा गए. एक ट्रक के ड्राइवर की वाहन के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रवि तिवारी अपनी टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंचे. उनकी टीम ने ट्रक में फंसे घायल चालक को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया. वहीं, मृत चालक के शव को निकालने की कार्रवाई की जा रही है.
इस सड़क हादसे ने क्षेत्र में डर का माहौल पैदा कर दिया है. स्थानीय लोग इस हादसे के लिए ट्रक चालकों द्वारा तेज गति से वाहन चलाने को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. आबादी वाले क्षेत्र में ट्रकों की तेज रफ्तार की वजह से हादसे की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन से इस दिशा में जरुरी कदम उठाने की मांग की जा रही है. ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb